in

एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी: बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी – Amritsar News Today Sports News

एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी:  बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी – Amritsar News Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा और उनके साथी।

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया और अभिषेक के लिए देशवासियों से दुआ

.

राजकुमार शर्मा ने कहा, अभिषेक आज देश के लिए खेल रहा है और वह हमेशा टीम की जीत को प्राथमिकता देता है। इसलिए उसके लिए देश की जीत सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल बाद एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है और ऐसे ऐतिहासिक मौके पर अभिषेक टीम का हिस्सा है। यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, फाइल फोटो

पूरे देश की दुआएं भारतीय टीम के साथ- राजकुमार

राजकुमार का मानना है कि भारतीय टीम इस समय पूरी तरह संतुलित है और सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश की दुआएं भारतीय टीम के साथ हैं। हमें विश्वास है कि ये दुआएं जरूर कबूल होंगी और भारत को जीत मिलेगी।

अभिषेक शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही देशभक्ति की भावना से खेलता आया है और आज के मुकाबले में भी उसका मकसद व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाना नहीं, बल्कि भारत की जीत सुनिश्चित करना है।

इस अहम मुकाबले से पहले अभिषेक के पिता का यह बयान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक खिलाड़ी के पीछे उसका परिवार और पूरा देश मजबूती से खड़ा होता है।

[ad_2]
एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी: बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी – Amritsar News

Over 66,000 Palestinians killed in Israel-Hamas war, says Gaza’s Health Ministry Today World News

Over 66,000 Palestinians killed in Israel-Hamas war, says Gaza’s Health Ministry Today World News

आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल:  BCCI का फैसला, रणजी खेले बिना अंडर-16 प्लेयर्स को IPL में एंट्री नहीं Today Sports News

आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल: BCCI का फैसला, रणजी खेले बिना अंडर-16 प्लेयर्स को IPL में एंट्री नहीं Today Sports News