in

एशिया कप टीम की घोषणा के चंद घंटों बाद मैदान में उतरे रिंकू सिंह, पहले ही मैच में फ्लॉप Today Sports News

एशिया कप टीम की घोषणा के चंद घंटों बाद मैदान में उतरे रिंकू सिंह, पहले ही मैच में फ्लॉप Today Sports News

[ad_1]

एशिया कप 2025 में सेलेक्शन के कुछ घंटों बाद ही रिंकू सिंह बुरी तरह फ्लॉप हो गए हैं. रिंकू एशिया कप स्क्वाड में अपने सेलेक्शन को सही साबित नहीं कर पाए हैं, क्योंकि यूपी टी20 लीग 2025 के दूसरे मैच में वो सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मंगलवार को मेरठ मेवरिक्स का सामना लखनऊ फैलकंस से हुआ, जिसमें मेरठ की टीम ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए थे. इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर स्वास्तिक चिकारा रहे, जिन्होंने 32 रन बनाए.

मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी रिंकू सिंह ही कर रहे हैं, लखनऊ फैलकंस के खिलाफ मुकाबले में वो नंबर-4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 19 गेंद में 23 रन बनाए और इस पारी में उन्होंने सिर्फ 3 चौके लगाए. उन्हें लखनऊ के गेंदबाज पर्व सिंह ने क्लीन बोल्ड किया. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेरठ ने 225 रन बना डाले थे, लेकिन उस मैच में रिंकू सिंह की बैटिंग नहीं आई थी.

बतौर फिनिशर फ्लॉप हुए हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 11 पारियों में सिर्फ 206 रन बनाए थे और कई मौकों पर मैच फिनिश करने में नाकाम रहे थे. वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो रिंकू पिछली 5 पारियों में सिर्फ 67 रन बना सके हैं और उनके बल्ले से आखिरी टी20 फिफ्टी अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी. एक फिनिशर का रुतबा लेकर रिंकू सिंह एशिया कप में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रभाव छोड़ना चाहेंगे, लेकिन उनके हालिया आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं.

रिंकू सिंह ने अभी तक अपने 33 मैचों के टी20 करियर में 3 अर्धशतक समेत 546 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 से भी ज्यादा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े सितारों से सुसज्जित एशिया कप स्क्वाड में रिंकू सिंह को किस क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, कब है भारत का पहला मैच? नोट कर लीजिए सभी मुकाबलों की तारीख

[ad_2]
एशिया कप टीम की घोषणा के चंद घंटों बाद मैदान में उतरे रिंकू सिंह, पहले ही मैच में फ्लॉप

गणेश चतुर्थी पर दिखना है ट्रेडिशनल? लुक के लिए सेलिब्रिटीज से लें आइडिया Latest Entertainment News

गणेश चतुर्थी पर दिखना है ट्रेडिशनल? लुक के लिए सेलिब्रिटीज से लें आइडिया Latest Entertainment News

शंकर महादेवन खोल रहे 3 ‘मालगुडी’ रेस्तरां, पेश करेंगे 100 साल पुरानी डोसा रेसिपी, फराह खान हुईं एक्साइटेड Latest Entertainment News

शंकर महादेवन खोल रहे 3 ‘मालगुडी’ रेस्तरां, पेश करेंगे 100 साल पुरानी डोसा रेसिपी, फराह खान हुईं एक्साइटेड Latest Entertainment News