in

एशिया कप- टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल: हार्दिक का फाइनल खेलना संदिग्ध, आज रिव्यू होगा; तिलक के पैर में चोट Today Sports News

एशिया कप- टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल:  हार्दिक का फाइनल खेलना संदिग्ध, आज रिव्यू होगा; तिलक के पैर में चोट Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Hardik Pandya Injury, Asia Cup 2025 Final, India Vs Pakistan, Hardik Fitness Update, Abhishek Cramps

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान छोड़ा, उनकी जगह रिंकू सिंह ने फील्डिंग की।

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं। पंड्या के खेलने पर सस्पेंस है। उनकी मांस-पेशियों में खिंचाव है। तिलक वर्मा के पैर में चोट आई है। उनकी स्थिति कैसी है यह नहीं बताया गया है।

शुक्रवार को सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में दोनों चोटिल हुए। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हार्दिक की चोट का शनिवार को रिव्यू होगा। उन्होंने बताया कि अभिषेक शर्मा की मांस-पेशियों में भी खिंचाव आया था, लेकिन अब वे ठीक हैं।

शुक्रवार को हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। इसमें भारत को 3 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद में हासिल कर लिया।

हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर डाला भारतीय टीम के लिए इस एशिया कप में हार्दिक पंड्या नई गेंद से बॉलिंग करते हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में पहला ओवर डाला है। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भी हार्दिक ने पहला ओवर डाला। उन्होंने इस ओवर में कुसल मेंडिस का बड़ा विकेट भी लिया। हालांकि इसके बाद हार्दिक ने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं डाला। श्रीलंका के बल्लेबाज विस्फोटक बैटिंग करते रहे लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव हार्दिक को लेकर नहीं आए।

श्रीलंका की पारी का पहला ओवर डालने के बाद ही हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह रिंकू सिंह फील्डिंग के लिए आए। हार्दिक इसके बाद लौटकर नहीं आए और यही वजह रही कि रिंकू ने सुपर ओवर के दौरान भी फील्डिंग की और कैच भी लपका।

हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर किया और कुसल मेंडिस का विकेट लिया।

हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर किया और कुसल मेंडिस का विकेट लिया।

तिलक वर्मा भी चोटिल तिलक वर्मा को भी श्रीलंका की पारी के दौरान बाहर जाना पड़ा। 10वें ओवर में अभिषेक दूसरी गेंद के बाद बाहर चले गए। 18वें ओवर में तिलक वर्मा को चोट लग गई। अक्षर पटेल की गेंद पर दासुन शनाका ने मिड विकेट पर छक्का लगाया। तिलक वर्मा ने ऊंची छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की। जिसकी वजह से उनके पैर में चोट आई। वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे। वह मैदान से बाहर चले गए और शिवम दुबे फील्डिंग के लिए आए।

भारतीय टीम फाइनल से कोई ट्रेनिंग नहीं करेगी मोर्कल ने कहा कि रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई ट्रेनिंग सेशन नहीं करेगी। खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखने के लिए स्मार्ट रणनीति अपनाई जाएगी।

खिलाड़ी आइस बॉक्स में रिकवरी शुरू कर चुके हैं। अच्छी नींद, पूल सेशन और मसाज से खिलाड़ियों को फाइनल के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा। कम समय में स्मार्ट खेलना जीत की कुंजी होगी।

श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर जीत को मोर्कल ने फाइनल की बेहतरीन तैयारी बताया। श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए। मोर्कल ने इसे टीम के लिए सीखने का मौका बताया। उन्होंने कहा,’ऐसे मुश्किल हालात में गेंदबाजी से टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह ग्रुप और मजबूत होगा।’

सूर्यकुमार ने की मिडिल ऑर्डर की तारीफ भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ जीत को फाइनल जैसा बताया। उन्होंने संजू सैमसन (39 रन) और तिलक वर्मा (49* रन) की मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी और अर्शदीप सिंह की सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की तारीफ की।

सूर्या ने कहा,’अर्शदीप पिछले 2-3 साल से हमारे लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी आत्मविश्वास ने सुपर ओवर में कमाल किया। अर्शदीप ने कई बार ऐसी परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने उनसे कहा कि अपनी योजना पर भरोसा रखो और कुछ अलग मत सोचो। हम पहले ही फाइनल में हैं, बस अपनी रणनीति को लागू करो।

अर्शदीप ने भारत और अपनी IPL फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनका आत्मविश्वास उनकी गेंदबाजी में दिखता है। सुपर ओवर के लिए मेरे लिए अर्शदीप ही पहली पसंद थे।

श्रीलंका के कप्तान ने माना- भारत के स्पिनरों ने बदला खेल श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि भारत के स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने खेल का रुख बदला। उन्होंने कहा,’यह एक शानदार मैच था। हम खेल में बने हुए थे, लेकिन वरुण और कुलदीप की गेंदबाजी ने हमें मुश्किल में डाल दिया।’

श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 107 रन और कुसल परेरा ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

असलंका ने कहा, ‘निसांका और परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले दो मैचों में जीत नहीं मिली। फिर भी, हमारी टीम बहुत पॉजिटिव है।

यह जीत भारत के लिए फाइनल से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही और अब सभी की नजरें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल पर टिकी हैं।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

4 फैक्टर्स तय करेंगे भारत-पाकिस्तान फाइनल का रिजल्ट:भारत के ओपनर्स और पाकिस्तान के पेस गेंदबाज हो सकते हैं गेम चेंजर्स

भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया था। दोनों मैच दुबई में खेले गए, अब फाइनल भी दुबई में ही रविवार को होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशिया कप- टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल: हार्दिक का फाइनल खेलना संदिग्ध, आज रिव्यू होगा; तिलक के पैर में चोट

King Charles III to make delayed state visit to Vatican 6 months after death of Pope Francis Today World News

King Charles III to make delayed state visit to Vatican 6 months after death of Pope Francis Today World News

Earthquake: हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, गहरी नींद में थे लोग, तभी डोली धरती Latest Sonipat News

Earthquake: हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, गहरी नींद में थे लोग, तभी डोली धरती Latest Sonipat News