in

एशिया कप क्रिकेट UAE में खेला जाएगा: 9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट; भारत-पाक मैच 14 और 21 सितंबर को Today Sports News

एशिया कप क्रिकेट UAE में खेला जाएगा:  9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट; भारत-पाक मैच 14 और 21 सितंबर को Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था

एशिया कप 2025 UAE में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी है। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। दोनों के बीच 14 सितंबर को पहला मैच होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंची तो यहां भी दोनों के बीच 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

नकवी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं, ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हम सभी को शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। शेड्यूल की पूरी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। हालांकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, तब यह हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान खेलने के लिए भारत नहीं आएगा। इसलिए ACC टूर्नामेंट को UAE में करा रहा है।

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे इस साल फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच UAE में कराए गए थे, यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में ही हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम पाकिस्तान की टीम साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं।

  • 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
  • 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मैनचेस्टर टेस्ट- इंग्लैंड पहली पारी में 669 रन पर आउट, रूट ने 150, स्टोक्स ने 141 रन बनाए; जडेजा को 4 विकेट

इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ 669 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम को पहली पारी में 311 रन की बढ़त मिली है। शनिवार को मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 544/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने आखिरी 3 विकेट गंवाने में 125 रन बना डाले। यह ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 656/8d के स्कोर की बराबरी की। जो कंगारू टीम ने 1964 में बनाया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशिया कप क्रिकेट UAE में खेला जाएगा: 9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट; भारत-पाक मैच 14 और 21 सितंबर को

Shree Refrigerations IPO ₹117.33 करोड़ | GMP ₹80 | Price Band, लॉट साइज, लिस्टिंग डेट | Paisa Live Business News & Hub

Shree Refrigerations IPO ₹117.33 करोड़ | GMP ₹80 | Price Band, लॉट साइज, लिस्टिंग डेट | Paisa Live Business News & Hub

unknown gunmen kill people, wound 20 in attack on court building in southeast iran Today World News

unknown gunmen kill people, wound 20 in attack on court building in southeast iran Today World News