in

एशिया कप की प्राइज मनी से 7 गुना ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं हार्दिक पांड्या, कीमत जानिए Today Sports News

एशिया कप की प्राइज मनी से 7 गुना ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं हार्दिक पांड्या, कीमत जानिए Today Sports News

[ad_1]

Hardik Pandya Watch And Asia Cup Prize Money: एशिया कप 2025 के लिए सभी आठ टीमें तैयार हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से होने जा रहा है. भारत का एशिया कप में पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा. इससे पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस करते नजर आए. पांड्या एशिया कप से पहले अपने लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हार्दिक लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या के हाथ में एक ऐसी घड़ी देखी गई, जिसकी कीमत एशिया कप की प्राइज मनी से सात गुना ज्यादा है.

हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत

हार्दिक पांड्या बड़े-बड़े फैशन ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. हार्दिक ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-04 (Richard Mille RM27-04) घड़ी पहनी थी. इस घड़ी का वजन 30 ग्राम के करीब है. इसे खासतौर पर महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए बनाया गया था, इसलिए इसे राफेल नडाल एडिशन कहते हैं. इस घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपये के करीब है.

एशिया कप 2025 की प्राइज मनी

एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. ये अमाउंट जहां टूर्नामेंट जीतने वाली पूरी टीम को दी जाएगी, वहीं हार्दिक पांड्या इससे करीब सात गुना महंगी घड़ी हाथ में पहनकर प्रैक्टिस करने गए हैं. पांड्या के हाथ में ये एक्सपेंसिव वॉच उनके लग्जरी लाइफस्टाइल को बताती है. पांड्या ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘बैक टू बिजनेस’.


पांड्या ने बदल लिया लुक

हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले हेयरस्टाइल भी चेंज कराया है. पांड्या ने बालों को ग्रे शेड कराया है. वहीं ब्लैक दाढ़ी के साथ पांड्या एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

भारत के अलावा, ये 3 देश भी हैं 2025 एशिया कप जीतने के दावेदार; जानें क्या है सभी की मजबूत कड़ी



[ad_2]
एशिया कप की प्राइज मनी से 7 गुना ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं हार्दिक पांड्या, कीमत जानिए

Russia has three-fold frontline advantage: Ukraine Army chief Today World News

Russia has three-fold frontline advantage: Ukraine Army chief Today World News

3 फिल्मों ने बनाए इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे, 2 देसी और 1 विदेशी फिल्म बनी वजह Latest Entertainment News

3 फिल्मों ने बनाए इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे, 2 देसी और 1 विदेशी फिल्म बनी वजह Latest Entertainment News