in

एशिया कप का पहला मैच, अफगानिस्तान-हांगकांग की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Today Sports News

एशिया कप का पहला मैच, अफगानिस्तान-हांगकांग की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Today Sports News

[ad_1]

Afghanistan VS Hong Kong China Playing Eleven: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच होगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसान रात 8 बजे होगी. ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन जानिए.

अफगानिस्तान-हांगकांग मैच की पिच रिपोर्ट

एशिया कप का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है. यहां बल्लेबाजों बेहतर शॉट मारने का मौका मिलता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंदबाज भी इस मैदान पर कमाल दिखा सकते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को धीमी गति की बॉल से आउट किया जा सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेले गए आखिरी पांच मुकाबलों में तीन में अफगानिस्तान की जीत हुई है. वहीं दो मैच में हांगकांग ने अफगानिस्तान को परास्त किया है.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.

हांगकांग चीन की संभावित प्लेइंग इलेवन

यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशी रथ, मार्टिन कोएत्जी, किंचित शाह, शाहिद वासिफ, जीशान अली (विकेटकीपर), ऐजाज खान, निजाकत खान, अतीक इकबाल, अली हसन और एहसान खान.

मैच प्रिडिक्शन

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम मजबूत नजर आ रही है. इस टीम के पास एशिया कप से पहले यूएई और पाकिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेलने का भी अनुभव है. ऐसे में अफगानिस्तान के पास मैच से पहले कई प्लस पॉइंट्स हैं. वहीं हांगकांग की टीम इस सभी संभावनाओं को पलटकर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती है.

यह भी पढ़ें

भारत के लिए सिर दर्द होगा यह अंपायर! IND vs PAK मैच में हुई एंट्री; जानें क्यों है ‘अनलकी’

[ad_2]
एशिया कप का पहला मैच, अफगानिस्तान-हांगकांग की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ऑडियंस भी हुई फेल, मगर हारकर भी नहीं हारे अभिषेक! जीती मोटी रकम Latest Entertainment News

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ऑडियंस भी हुई फेल, मगर हारकर भी नहीं हारे अभिषेक! जीती मोटी रकम Latest Entertainment News

French PM ousted in parliament confidence vote Today World News

French PM ousted in parliament confidence vote Today World News