[ad_1]
Stock Market Opening: राष्ट्रपति इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर आई है. शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है जिससे एशियाई शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अब ये माना जा रहा है कि इसका असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आ सकता है और भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ खुल सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के इस बीच हुए इस बातचीत को पॉजिटिव करार दिया जा रहा है. इस बातचीत के बाद टिकटॉक ने अमेरिका में अपने सर्विसेज को रेस्टोर करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने उस आदेश पर रोक लगाने की बात की है जिसमें टिकटॉक को तीन महीने के भीतर अमेरिकी खरीदार ढूंढना होगा.
इस खबर के चलते भारतीय शेयर बाजार के शानदार तेजी के साथ खुलने की उम्मीद की जा रही है. एशियाई बाजारों में Nikkei 225 1.31 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. कोस्पी में भी तेजी है और गिफ्ट निफ्टी भारतीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने के संकेत दे रहा है.
ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच हुई ये बातचीत के बाद अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर थमने के आसार हैं. ग्लोबल मार्केट्स की नजर शपथ लेने के बाद ट्रंप के फैसलों पर रहेगी.
भारतीय बाजारों के लिए नया हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक तो ट्रंप के फैसलों पर नजर रहेगी वहीं दूरी तरफ कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी. अगले हफ्ते के शनिवार एक फरवरी को बजट पेश होने वाला है. यहां से बाजार में प्री-बजट रैली देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं.
[ad_2]
एशियाई बाजारों से मिल रहे शानदार संकेत, तेजी के साथ खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार