in

एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा: 19 जनवरी से शुरू होगा ; सात टीमें , दो नई टीमें उरतेंगी; इम्पैक्ट प्लेयर नियम शामिल Today Sports News

एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा:  19 जनवरी से शुरू होगा ; सात टीमें , दो नई टीमें उरतेंगी; इम्पैक्ट प्लेयर नियम शामिल Today Sports News

[ad_1]

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशियन लीजेंड्स लीग का दूसरा सीजन 19 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (UAE) ने आधिकारिक घोषणा की।

इस बार दो नई टीमों के साथ कुल 7 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी और लीग में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू होगा।

गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स दो नई टीमें शामिल एशियन लीजेंड्स लीग के क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक संदीप पाटिल ने कहा कि दो नई फ्रेंचाइजी के जुड़ने से लीग का दायरा और रोमांच दोनों बढ़ेंगे। नई टीमों में ‘गल्फ ग्लैडिएटर्स’, जिसमें गल्फ और एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी शामिल होंगे, और ‘पाकिस्तान पैंथर्स’ शामिल हैं।

IPL की तरह इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू टेक्निकल कमेटी के निदेशक मदन लाल ने कहा कि इस सीजन में IPL की तरह इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया जाएगा। उनके अनुसार, चूंकि हमारी लीग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, ऐसे में यह नियम लीग की ऊर्जा, संतुलन और गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगा। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एशिया के दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाला आयोजन है।’

लीग के कमिश्नर आकाश चोपड़ा ने कहा कि एशियन लीजेंड्स लीग एशियाई क्रिकेट की गौरवशाली विरासत और भावना का उत्सव है। उन्होंने कहा, “सीजन-2 न केवल दिग्गज खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर उतारेगा, बल्कि एशिया के युवा क्रिकेटरों को भी प्रेरित करेगा। यह टूर्नामेंट क्रिकेट के अतीत और भविष्य के बीच सेतु की तरह है।’

हर टीम 6 लीग मैच खेलेगी हर फ्रेंचाइजी राउंड-रॉबिन प्रारूप में 6 लीग मैच खेलेगी। कुल मिलाकर 25 मुकाबले होंगे। 14 दिन तक मैच चलेगा।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे:DDCA को फोन करके जानकारी दी; 24 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने फोन पर DDCA को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची में फिटनेस पर कोहली के बयान के बाद BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने विराट को विजय हजारे खेलने के लिए मनाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एशियन लीजेंड्स लीग सीजन-2 की घोषणा: 19 जनवरी से शुरू होगा ; सात टीमें , दो नई टीमें उरतेंगी; इम्पैक्ट प्लेयर नियम शामिल

Rewari News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो गोदामों को किया सील  Latest Haryana News

Rewari News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो गोदामों को किया सील Latest Haryana News

नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे:  मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू; किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं Business News & Hub

नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे: मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू; किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं Business News & Hub