in

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से जल-भून गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, फाइनल में लहराया चीन का झंडा; लोग बोले- इनको शर्म नहीं आती Today Sports News

[ad_1]

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से शिकस्त दी। फाइनल के दौरान एक ऐसा नजारा दिखा, जिसके बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम जमकर ट्रोल हो रही है। दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत से जलन के कारण स्टेडियम में चीन को सपोर्ट करने पहुंचे। पाकिस्तानी प्लेयर्स ने खिताबी मुकाबले में चीन का सपोर्ट करते हुए उसका झंडा लहराया। हैरान करने वाली बात यह कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर छह टीमों के टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

पाकिस्तानी प्लेयर्स द्वारा फाइनल में चीन का झंडा लहराए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”इनको शर्म नहीं आती। जिसने हराया उसी का झंडा लहरा रहे।” एक ने कमेंट किया, ”लगता है कि उन्हें चीनी नागरिकता के लिए आवेदन करना है।” तीसरे ने लिखा, ”मजबूरी तो समझो। आखिर पापी पेट का सवाल है।” अन्य ने कहा, ”यह देखकर अच्छा लगा कि चीन और पाकिस्तान दोनों को एकसाथ शर्मसार होना पड़ा। सिर्फ लोन पाने के लिए ये लोग क्या-क्या करते हैं। जलील होने का अच्छा शॉर्टकट सोचा।”

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिली। टूर्नामेंट में अजेय रहे भारत को पहले तीन क्वार्टर में चीनी डिफेंडरों ने गोल करने का कोई मौका नहीं दिया आखिर में डिफेंडर जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई। जुगराज ने भारतीय टीम के लिए 51वें मिनट में गोल किया। चीन दूसरी बार ही किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था। इससे पहले उसने एशियाई खेल 2006 फाइनल खेला था, जिसमें उसने कोरिया ने 3-1 से हराया था। भारत टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है, जिसने पांच बार खिताब जीता।

[ad_2]
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से जल-भून गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, फाइनल में लहराया चीन का झंडा; लोग बोले- इनको शर्म नहीं आती

Charkhi Dadri News: जिसकी बात्या मै लाग्या दम, उसनै वोट देवांगै हम… Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: स्वदेशी लघु उद्योग स्थापित करने के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News