[ad_1]
Last Updated:
मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उन्हें साथ एक स्कैम होने वाला था. एक कंपनी ने उन्हें फंडरेजिंग कैंपेन प्रमोट करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया. लेकिन उसी तरह का फंडरेजिंग कैंपेन एल्विश यादव प्रमोट करते दिखे. मुनव्वर ने सवाल उठाया कि किसी भी कंपनी को इसमें कैसे फायदा हो सकता है. वह प्रमोटर की फीस भी दे रही है. कैंपेन पूरा होने के बाद बचे पैसे का क्या करते हैं. उन्होंने लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी.
मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने खुद को एक संभावित स्कैम से बचाया. मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर कर इस स्कैम का खुलासा किया. इसके वीडियो के जरिए कथित तौर पर एल्विश यादव पर तंज भी कसा. मुनव्वर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो शेयर किए. फैंस ने जल्द ही अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि इन वीडियो के जरिए मुनव्वर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव पर निशाना साध रहे हैं.
मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके एम्स्टर्डम टूर के दौरान एक कंपनी ने उनसे एक बच्चे के लिए फंडरेजिंग कैंपेन प्रमोट करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन मुनव्वर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि ये स्कैम जैसा लग रहा है. मुनव्वर ने ऐसे प्रमोशन की आलोचना भी की.
Guys ! munawar.faruqui on His Instagram Story, He clarified it itself he just raised concerns from a PAID AGENCY NGO. IT’S A PROMOTIONAL VIDEO 😡
Are ye jj communication wala frod hai bhai aur elvish to hai hi satta promote krne ke liye… pic.twitter.com/AvhiytOWx1
[ad_2]
एल्विश यादव ने 1 फैमिली के लिए की फंडरेजिंग अपील, मुनव्वर फारुकी ने उठाए सवाल- ‘ये किस तरह का बिजनेस है?’

