in

एलोवेरा चेहरे के लिए वरदान या खतरा? जानें सही इस्तेमाल के टिप्स Haryana News & Updates

एलोवेरा चेहरे के लिए वरदान या खतरा? जानें सही इस्तेमाल के टिप्स Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. रोज़ाना लगाने से जलन, खुजली, दाने और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है. एलो लेटेक्स से एलर्जी का खतरा रहता है. ताजे जेल को सही तरह से तैयार करें और हमेशा पैच टेस्ट करने के बाद ही इस्तेमाल करें.

Local18

एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकते हैं. रोज़ाना बिना जरूरत चेहरे पर लगाने से त्वचा पर जलन, खुजली और दाने निकलने लगते हैं. इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Local18

एलोवेरा की पत्तियों से निकलने वाला पीला हिस्सा, यानी एलो लेटेक्स, स्किन पर लगाना खतरनाक हो सकता है. इससे त्वचा पर लाल दाने, खुजली और एलर्जी हो सकती है. चेहरे पर हमेशा हरे जेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Local18

जिनकी स्किन ऑयली होती है, उनके लिए ज्यादा एलोवेरा लगाना ठीक नहीं है. इससे चेहरे के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है. ऑयली स्किन वालों को बहुत कम मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

Local18

अगर चेहरे पर पहले से पिंपल्स या मुंहासे हैं और उन पर एलोवेरा जेल लगाया जाए, तो रैशेस और जलन की समस्या हो सकती है. पिंपल्स पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.

Local18

जिन लोगों ने हाल ही में कोई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, उन्हें एलोवेरा जेल लगाने से बचना चाहिए. यह स्किन पर रिएक्शन कर सकता है और घाव को ठीक करने की बजाय और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

Local18

एलोवेरा की पत्तियों से हरा जेल निकालकर सीधे चेहरे पर लगाने से भी नुकसान हो सकता है. इसे निकालकर कुछ देर छोड़ना चाहिए ताकि इसका पीला हिस्सा अलग हो जाए. तभी इसे चेहरे पर लगाना सुरक्षित है.

Local18

हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए एलोवेरा लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है. इसे हाथ के किसी छोटे हिस्से पर लगाकर जांच लें. अगर जलन या खुजली न हो तो ही चेहरे पर लगाएं.

homelifestyle

एलोवेरा चेहरे के लिए वरदान या खतरा? जानें सही इस्तेमाल के टिप्स

[ad_2]

10 hurt, 90 arrested as match abandoned following fan violence in Argentina Today World News

10 hurt, 90 arrested as match abandoned following fan violence in Argentina Today World News

अंबाला में बेहद डरावने हैं सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े, आप भी जान लें क्या थी उनकी एक गलती Haryana News & Updates

अंबाला में बेहद डरावने हैं सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े, आप भी जान लें क्या थी उनकी एक गलती Haryana News & Updates