[ad_1]
Alex Hales 2nd Highest Run Scorer In T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी, गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. हेल्स इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT 2025) में डेजर्ट वाइपर के लिए खेल रहे हैं.
टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर डेजर्ज वाइपर और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया. इसी मुकाबले में हेल्स टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. मुकाबले में हेल्स ने 32 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने पोलार्ड का रिकॉर्ड धराशाई किया.
हेल्स ने अपने टी20 करियर में 13,558 रन बना लिए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने अपने टी20 करियर में 13,537 रन स्कोर कर लिए हैं. बताते चलें कि पोलार्ड भी इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं. पोलार्ड एमआई एमिरेट्स के लिए खेल रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 14,562 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
हेल्स ने मई, 2009 में टी20 डेब्यू किया था. वहीं पोलार्ड ने जुलाई 2006 में टी20 डेब्यू किया था. हेल्स ने अब तक 492 टी20 मुकाबले खेले हैं, जबकि पोलार्ड ने 695 मुकाबले खेल लिए हैं. इस लिहाज से हेल्स कम वक्त और कम मुकाबलों में पोलार्ड से ज्यादा टी20 रन बना लिए.
इंटरनेशनल लीग टी20 में क्वालीफायर मैच हारी हेल्स की टीम
क्वालीफायर मुकाबले में एलेक्स हेल्स की टीम डेजर्ट वाइपर को दुबई कैपिटल्स के सामने 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 189/7 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 193/5 रन बनाकर 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…
दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर!
[ad_2]
एलेक्स हेल्स ने किया बड़ा कमाल, टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज