in

एलिम्को का बड़ा अभियान! दिव्यांगों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन और मशीन Haryana News & Updates

एलिम्को का बड़ा अभियान! दिव्यांगों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन और मशीन Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

एलिम्को दिव्यांगों के लिए मुफ्त सहायक उपकरण और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहा है. संस्था ने सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाया है, जहां लोग इन योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं. एलिम्को विभिन्न योजनाओं और CSR फंडिंग से जरूर…और पढ़ें

X

एलिम्को दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त सहायक उपकरण.

हाइलाइट्स

  • एलिम्को दिव्यांगों के लिए फ्री में सहायक उपकरण और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहा है.
  • सूरजकुंड मेले में एलिम्को ने स्टॉल लगाया गया है.
  • CSR फंडिंग और सरकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगों को सहायता दी जा रही है.

फरीदाबाद: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) भारत सरकार का एक मिनी रत्न संस्थान है. एलिम्को में दिव्यांगजनों और जरूरतमंद बुजुर्गों की मदद की जाती है. इसका मकसद है कि ये लोग बिना किसी परेशानी के अपनी जिंदगी जी सकें. एलिम्को की शाखाएं फरीदाबाद के आईएमटी और तिगांव में हैं. यहां जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, कान की मशीन, कमर और घुटने की बेल्ट, स्पाइनर सपोर्ट, ट्राइपॉड और टेट्रापॉड जैसी मशीन फ्री में दी जाती है.

एलिम्को मुख्य रूप से दो योजनाओं के तहत ये सुविधाएं देता है. पहला एडीआईपी योजना और दूसरा राष्ट्रीय वायुश्री योजना. एडीआईपी योजना खासतौर पर दिव्यांगजनों के लिए बनाई गई है, जिसमें उम्र की कोई पाबंदी नहीं है. इसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सहायता मिलती है. हालांकि, परिवार की मासिक आय 22,500 रुपए से कम हो. वहीं, राष्ट्रीय वायुश्री योजना उन बुजुर्गों के लिए है, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपए से कम है.

ऐसे उठा सकते हैं लाभ
इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड और इनकम सर्टिफिकेट होना जरूरी है. एलिम्को का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक ये सुविधाएं पहुंचाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और एक सामान्य जीवन जी सकें.

शहरों में कैंप आयोजित करता है एलिम्को
एलिम्को पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करता है और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए विभिन्न शहरों में विशेष कैंप भी आयोजित करता है. इसके अलावा, यह कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंडिंग के जरिए भी दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करता है, ताकि वे आत्मनिर्भर जीवन जी सकें.

संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराती है, जिनकी कीमत 15,000 रुपए है. ये स्मार्टफोन ब्लूटूथ और अन्य आधुनिक तकनीकों से लैस होते हैं, जिससे दृष्टिहीन बच्चे भी इसे आसानी से चला सकते हैं और तकनीक की मदद से अपनी शिक्षा व दैनिक कार्यों को आसान बना सकते हैं.

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में लगा है एलिम्को का स्टॉल 
फरीदाबाद के सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में एलिम्को ने एक विशेष स्टॉल लगाया है. यहां लोगों को इन योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. यह स्टॉल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लगाया गया है.

एलिम्को का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक दिव्यांगजनों और जरूरतमंद बुजुर्गों तक सहायता पहुंचाकर उनकी जिंदगी को सरल और आत्मनिर्भर बनाना है. यदि कोई जरूरतमंद इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहता है, तो वह अपने नजदीकी एलिम्को केंद्र से संपर्क कर सकता है और मुफ्त में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ले सकता है.

homeharyana

एलिम्को का बड़ा अभियान! दिव्यांगों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन और मशीन

[ad_2]

एक साल में इतने अरब की कैंसर दवाओं की होती है खपत, जान लीजिए आंकड़े Health Updates

एक साल में इतने अरब की कैंसर दवाओं की होती है खपत, जान लीजिए आंकड़े Health Updates

14 महीने, 4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान और मार्केट ब्रेड्थ के संकेतों का डर, बाजार गिरने वाला है! Business News & Hub

14 महीने, 4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान और मार्केट ब्रेड्थ के संकेतों का डर, बाजार गिरने वाला है! Business News & Hub