in

एलन मस्क पर बात करते हुए बिल गेट्स ने उनके इस काम को सराहा Business News & Hub

एलन मस्क पर बात करते हुए बिल गेट्स ने उनके इस काम को सराहा Business News & Hub

[ad_1]

Bill Gates on Elon Musk: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने एलन मस्क के कामों की जमकर सराहना की. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) को दिए एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने अपने बचपन से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के अपने अब तक के सफर पर खुलकर बात की. इस दौरान जब उनसे एलन मस्क के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह मस्क के अब तक किए गए कामों के मुरीद हैं. 

‘मस्क को सालों से जानता हूं’- बिल गेट्स

बिल गेट्स ने कहा, ”मैं एलन को कई सालों से जानता हूं, भले ही बीते लगभग 18 महीनों से मेरी उनके साथ बात नहीं हुई है. लेकिन वह  Giving Pledge के मेंबर है और उन्होंने जो कुछ भी किया है उसकी मैं सराहना करता हूं.” जब बिल गेट्स से पूछा गया कि एलन मस्क आजकल अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राजनीतिक विचारधाराओं को साझा करने के लिए करते हैं, तो बिल गेट्स ने कहा कि इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि शून्य-आधारित बजट टेक्नीक पर सरकारी खर्च का ब्यौरा तैयार करना काम की चीज साबित हो सकती है. मैं खुद उन लोगों में से हूं, जो सोचता हूं कि घाटा कम से कम हो. नहीं तो, हमें फाइनेंशियल प्रॉब्लम होगी. ऐसे में हो सकता है कि प्रयास से हम कुछ बेहतर हासिल कर ले.” 

एलन मस्क की इस बात पर बिल गेट्स ने जताई हैरानी

बिल गेट्स ने आगे कहा, ”मैं उनकी तरह (एलन मस्क) यूरोपीय राजनेताओं की बात नहीं करता. हालांकि, मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि वह एक साथ कितना कुछ कर लेते हैं.” 

उन्होंने कहा, ”उन्होंने जो आंकड़ा बताया है उसके लिए उन्हें पेंशन, डिफेंस और हेल्थ जैसे सेक्टर पर भी ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि सरकारी खर्च का 10 से 15 प्रतिशत खर्च हर एक सेक्टर में होता है. आप किसी भी सेक्टर में पूरी तरह कटौती नहीं कर सकते.” 

बता दें कि अमेरिकी सत्ता में वापस लौटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग यानी ‘DOGE’की घोषणा की. इसकी जिम्मेदारी उन्होंने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को दी. इस विभाग का मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करना है. इधर, ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एलन मस्क ने कहा था, वह अमेरिका के बजट में कम से कम दो ट्रिलियन डॉलर की कटौती कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

महिलाओं की इस स्कीम से राज्यों को हो रहा घाटा, SBI ने अपनी रिपोर्ट में दे दी बड़ी चेतावनी 

[ad_2]
एलन मस्क पर बात करते हुए बिल गेट्स ने उनके इस काम को सराहा

JIO का ये प्लान हो गया 200 रुपए से भी ज्यादा सस्ता! Airtel ने भी कम किए दाम, जानें डिटेल्स Today Tech News

JIO का ये प्लान हो गया 200 रुपए से भी ज्यादा सस्ता! Airtel ने भी कम किए दाम, जानें डिटेल्स Today Tech News

BSNL के 180 दिन वाले प्लान की चारो तरफ मची हलचल, ऑफर्स ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 180 दिन वाले प्लान की चारो तरफ मची हलचल, ऑफर्स ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद – India TV Hindi Today Tech News