in

एलन मस्क ने मीम शेयर कर दी Crypto Scams से बचने की सलाह, कहा- ‘हॉट लड़की मैसेज करे तो…’ Today Tech News

एलन मस्क ने मीम शेयर कर दी Crypto Scams से बचने की सलाह, कहा- ‘हॉट लड़की मैसेज करे तो…’ Today Tech News

[ad_1]

टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक मजेदार लेकिन जागरूकता बढ़ाने वाला मीम शेयर किया है. इस मीम में समुद्र के ग्रीक देवता पोसाइडन नजर आ रहे हैं और उसमें लिखा है, ‘एक पुरानी कहावत है- अगर कोई हॉट लड़की तुमसे क्रिप्टो के बारे में मैसेज करे, तो उसे ब्लॉक कर दो.’

इस मीम के जरिए मस्क ने क्रिप्टो स्कैम्स को लेकर लोगों को चेताया है. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

क्या होता है क्रिप्टो स्कैम?

क्रिप्टो स्कैम एक तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है जिसमें लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर फंसाया जाता है. FBI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में अमेरिका में अकेले क्रिप्टो स्कैम से करीब 3.9 बिलियन डॉलर (लगभग 32 हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.

स्कैमर्स के आम तरीके

  • फर्जी महिला प्रोफाइल बना कर लोगों को मैसेज करना (जैसा कि मस्क ने बताया)  
  • #
  • फर्जी वादे करना जैसे कि ‘100% गारंटीड प्रॉफिट’  
  • नकली वेबसाइट्स, झूठे रिव्यू और यहां तक कि AI से बनी फेक सेलेब्रिटी वीडियो का इस्तेमाल करना  
  • एक बार पैसा मिलने के बाद, स्कैमर गायब हो जाते हैं  

क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसे ऑनलाइन लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह पूरी तरह से वर्चुअल होती है, यानी इसे आप छू नहीं सकते जैसे नोट या सिक्के. क्रिप्टोकरेंसी को किसी सरकार या सेंट्रल बैंक का सपोर्ट नहीं होता, बल्कि यह एक डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम पर काम करती है, जिसमें सारे लेन-देन ब्लॉकचेन नाम की टेक्नोलॉजी के जरिए रिकॉर्ड होते हैं. ब्लॉकचेन एक डिजिटल खाता-बही (ledger) की तरह होता है, जो सभी ट्रांजेक्शन्स को सुरक्षित और पारदर्शी बनाता है.

बिटकॉइन, एथेरियम, लाइटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज़ आज दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. इन्हें लोग निवेश के रूप में भी खरीदते हैं, क्योंकि कई बार इनकी कीमत बहुत तेजी से बढ़ती है. हालांकि, इसमें जोखिम भी बहुत होता है क्योंकि इनकी कीमत बहुत उतार-चढ़ाव वाली होती है. इसके अलावा, क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कुछ लोग अवैध गतिविधियों में भी करते हैं, इसी वजह से कई देशों में इसे लेकर नियम बनाए जा रहे हैं या बैन किया गया है.

[ad_2]
एलन मस्क ने मीम शेयर कर दी Crypto Scams से बचने की सलाह, कहा- ‘हॉट लड़की मैसेज करे तो…’

El Salvador’s president slams Venezuela’s Maduro for rejecting prisoner swap proposal Today World News

El Salvador’s president slams Venezuela’s Maduro for rejecting prisoner swap proposal Today World News

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर  – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर – India TV Hindi Politics & News