[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Arina Sabalenka| Us Open 2024 Women’s Singles Final; Aryna Sabalenka| Jessica Pegula | Jannik Sinner Vs Taylor Fritz
यूएस ओपन की ट्रॉफी चूमते हुए एरिना सबालेंका।
बेलारूसी स्टार एरिना सबालेंका ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला।
26 साल की सबालेंका पहली बार साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम की सिंगल्स कैटेगरी में चैंपियन बनी हैं। सबालेंका का यह ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने सिंगल्स में 2023 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। साथ ही डबल्स में 2019 में यूएस ओपन और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थी।
सबालेंका-पेगुला मैच के फोटो

विमेंस सिंगल्स की ट्रॉफी के साथ सबालेंका।

मैच के बाद दोनों फाइनलिस्ट ने एक साथ फोटो शूट कराया।

जीत हासिल करने के बाद सबालेंका ने कुछ इसतरह रिएक्ट किया।

फाइनल हारने के बाद पेगुला कोर्ट पर बैठ गईं।
सिनर-फ्रिट्ज के बीच होगा मेंस सिंगल्स फाइनल मेंस सिंगल्स कैटेगरी का फाइनल वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा। सिनर ने ब्रिटेन के ड्रैपर को 7-5, 7-6, 6-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, जबकि अमेरिकी प्लेयर फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में अपने पुराने दोस्त और हमवतन फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया।
फ्रिट्ज 18 साल बाद US ओपन मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले 2006 में एंडी रॉडिक ने यह कारनामा किया था।

सिनर ने ड्रैपर को 7-5, 7-6, 6-2 से मात दी।
फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में टियाफो को 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया।
पेगुला ने मुचोवा, सबालेंका ने नवारो को हराया था विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल राउंड में सबालेंका ने अमेरिका की एमा नवारो को 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक को बाहर करने वाली पेगुला ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिन मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराया था।
पेगुला (बाएं) ने सेमीफाइनल में मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराया।
सबालेंका (दाएं) ने नवारो को 6-3, 7-6 से मात दी।
वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज दूसरे राउंड से बाहर स्पेन के कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए थे। वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को वर्ल्ड नंबर-74 नंबर पर काबिज नीदरलैंड के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने 6-1, 7-5, 6-4 से हराया। अल्काराज ने इस साल विंबलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया था। अल्काराज ने फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता।
उलटफेर का शिकार हुए थे जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में उलटफेर का शिकार हुए थे। उन्हें 28वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया थे। जोकोविच ने 2023 में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर ये टूर्नामेंट जीता था।
25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच US ओपन में जोकोविच 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे थे। वे 24 ग्रैंड स्लैम के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं। कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
विमेंस वर्ल्ड नंबर-1 इगा को पेगुला ने हराया था विमेंस कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक को छठी सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला ने हराया थ। वर्ल्ड नंबर-1 इगा को एक घंटे 28 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-2, 6-4 से हरा मिली थी।
[ad_2]
एरिना सबालेंका ने जीता यूएस ओपन: अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया; सिनर-फ्रिट्ज के बीच मेंस सिंगल्स का फाइनल