in

एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर का आप पर क्या पड़ेगा असर, लॉयल्टी क्लब-क्रेडिट कार्ड पर ये है तैयारी Business News & Hub

एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर का आप पर क्या पड़ेगा असर, लॉयल्टी क्लब-क्रेडिट कार्ड पर ये है तैयारी Business News & Hub


Air India and Vistara: एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन का मर्जर इसी साल दिसंबर में पूरा होने वाला है. देश की इन दो दिग्गज एयरलाइन के एक होने की मंजूरी लगभग सभी जगहों से मिल गई है. हाल ही में विस्तारा एयरलाइन ने लोगों को जानकारी दी थी कि वह अपनी आखिरी उड़ान 11 नवंबर को भरेंगे और बुकिंग 3 सितंबर से बंद करने वाले हैं. इसके बाद वह अपने विमान एयर इंडिया को सौंप देंगे. इसके बाद एयर इंडिया के जरिए बुकिंग की जा सकेगी. एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) के मर्जर से आप पर भी कई तरह के असर पड़ेंगे. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं. 

11 नवंबर के बाद के टिकट एयर इंडिया को हो जाएंगे ट्रांसफर 

टाटा ग्रुप (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) ने अपनी ज्वॉइंट वेंचर एयरलाइन विस्तारा का मर्जर एयर इंडिया में करने का फैसला लिया था. दोनों ग्रुप का दावा है कि इस मर्जर से बनी एयरलाइन दुनिया की दिग्गज एयरलाइन में शामिल होगी. साथ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं दे पाएगी. एक दशक पहले बनी विस्तारा को अपनी बेहतर सर्विस क्वालिटी की वजह से पहचाना जाता है. विस्तारा ने कहा है कि 11 नवंबर तक की फ्लाइट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके बाद की तारीखों पर टिकट बुक कर चुके लोगों को एयर इंडिया की टिकट मिल जाएगी. इस बारे में हर कस्टमर को जानकारी भेज दी जाएगी. 

सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा

विस्तारा के अनुसार, 11 नवंबर के बाद की बुकिंग में किसी भी सेवा को जोड़ने के लिए कस्टमर एयर इंडिया की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. विस्तारा की फ्लाइट और स्टाफ अब एयर इंडिया के पास चला जाएगा. ऐसे में सर्विस क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. एयर इंडिया सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने हाल ही में जानकारी दी थी कि साल 2025 की शुरुआत तक इन फ्लाइट को विस्तारा का स्टाफ ही उड़ाएगा. इसके बाद तय किया जाएगा कि किस रूट पर किसे इस्तेमाल किया जाना है. 

क्लब विस्तारा बन जाएगा फ्लाइंग रिटर्न्स, क्रेडिट कार्ड पर फैसला जल्द 

एयर इंडिया भी अपने पुराने बड़े को नया रूप देने में जुटी हुई है. इसके साथ ही वह नए विमान भी शामिल कर रहे हैं. उन्होंने प्रीमियम इकोनॉमी को अपने सर्विस में जोड़ा है. इन तरीकों से एयर इंडिया अपनी सर्विस और बेहतर करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा क्लब विस्तारा (Club Vistara) का हिस्सा बन चुके कस्टमर्स को एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स (Flying Returns) प्रोग्राम में मर्ज कर दिया जाएगा. इसके जरिए उन्हें सभी फायदे मिलते रहेंगे. इसके अलावा एयर इंडिया और विस्तारा के को ब्रांडेड कार्ड्स को भी जल्द ही एक करने का ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें 

Radha Vembu: ये हैं भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला, 47 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकीं दौलत


एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर का आप पर क्या पड़ेगा असर, लॉयल्टी क्लब-क्रेडिट कार्ड पर ये है तैयारी

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से खफा थे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी NSA – India TV Hindi Today World News

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से खफा थे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी NSA – India TV Hindi Today World News

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को लगी चोट Today Sports News

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव को लगी चोट Today Sports News