in

एयरोप्लेन जैसी जल्द चलेगी लग्जरी बस, एयरहोस्टेस की जगह होंगी बस होस्टेस, गडकरी का बड़ा ऐलान Business News & Hub

एयरोप्लेन जैसी जल्द चलेगी लग्जरी बस, एयरहोस्टेस की जगह होंगी बस होस्टेस, गडकरी का बड़ा ऐलान Business News & Hub

Extra luxurious Electric Bus: अब देश में ऐसी बसें आने वाली हैं, जो बिल्कुल हवाई जहाज की तर्ज पर एक्स्ट्रा लग्जरियस होंगी, यानी पूरी तरह से आरामदायक और सभी सुविधाओं से लैस. सबसे खास बात ये है कि जिस तरह से हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती हैं, ठीक उसी तरह से बसों में बस होस्टेस होंगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट के दौरान कहा कि वह भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.

उनका कहना है कि अल्ट्रा मॉडर्न इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना पर सरकार काम कर रही है, जिसमें पैसेंजर्स को कॉफी, चाय, फ्रूट्स और कोल्ड ड्रिंक्स की सुविधा रहेगी. टाटा के साथ सहयोग करके फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

प्लेन जैसी होगी बस की सुविधा

जहां तक इस बस के किराए की बात है तो डीजल बसों की तुलना में इसका किराया करीब 30 प्रतिशत रहने की उम्मीद की जा रही है. इससे एक तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस को अत्याधुनिक और आरामदायक बनाने का प्रयास है, तो वहीं दूसरी तरफ इसका मकसद पैसेंजर्स की यात्रा को सुखद और यादगार भी बनाना है.

नितिन गडकरी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि वे टनल, ब्रिज और सड़क बनाने के लिए एआई के इस्तेमाल पर भी विचार कर रहे हैं.

पहाड़ी इलाकों में एआई की मदद

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि पहाड़ी इलाकों में जिस तरह की चुनौतियां आती हैं, खासकर हिमाचल और उत्तराखंड में, वहां पर इन चीजों से निपटने के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाएगा. गौरतलब है कि एआई का देश और दुनिया में तेजी के साथ इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसे में नितिन गडकरी को उम्मीद है कि इसके इस्तेमाल से सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर में आमूलचूल बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ कहने के बाद अब भारत दिखाएगा आईना, सरकार ने उठाया बड़ा कदम


Source: https://www.abplive.com/business/union-minister-nitin-gadkari-says-extra-luxurious-bus-like-aeroplane-will-run-on-road-2999318

Trump’s tariff and tax changes will encourage Indian firms to choose other areas to invest in over the U.S.: EY India Business News & Hub

Trump’s tariff and tax changes will encourage Indian firms to choose other areas to invest in over the U.S.: EY India Business News & Hub

लौंग और लहसुन का पानी रखेगा आपको इन बीमारियों से दूर, इस तरह करें इस्तेमाल Health Updates

लौंग और लहसुन का पानी रखेगा आपको इन बीमारियों से दूर, इस तरह करें इस्तेमाल Health Updates