[ad_1]
मोहाली एयरपेार्ट रोड पर रियल एस्टेट कारोबारी पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
मोहाली स्थित एयरपोर्ट रोड पर रियल एस्टेट कारोबारी पर फायरिंग हुई है। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। गोलियां कार के बंपर पर लगीं। हालांकि कारोबारी की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डि
.
कारोबारी कार पर लगी गोली को दिखाते हुए।

मौके पर मिली चली गोली का खोल मिला है।

फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें जांच करती हुईं।
अब पूरे मामले को सिलसिलेवार जानिए –
दोस्तों के साथ कार में जा रहे थे
सन्नी एनक्लेव निवासी धीरज शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह देसू माजरा रोड पर यूको बैंक के निकट बालाजी एस्टेट नामक रियल एस्टेट कंपनी चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त जसजीत सिंह के साथ आई-10 कार में पलहेड़ी गांव जा रहे थे। तभी सेक्टर-123 में उन पर फायरिंग हुई। फायरिंग करने वाले दो नकाबपोश थे।
कारोबारी ने झुककर बचाई जान
कारोबारी के मुताबिक, एक गोली सीधे उनकी कार की हेडलाइट के नीचे बंपर में लगी। उन्होंने और उनके दोस्त ने सीटों के नीचे झुककर अपनी जान बचाई और गाड़ी आगे बढ़ा दी। सड़क पर अन्य वाहनों के आने पर हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मुलांपुर की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके से खोल बरामद किया
थाना सदर पुलिस टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से एक कारतूस का खोल बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह हमला किसी पुरानी रंजिश या धमकी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने के प्रयास में जुटी हैं। वारदात के तुरंत बाद एयरपोर्ट रोड–न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है।
[ad_2]
एयरपोर्ट रोड पर रियल एस्टेट कारोबारी पर फायरिंग: मोहाली में दोस्त के साथ जा रहे थे, कार में झुककर बचाई जान, बंपर पर लगी गोली – Mohali News
