in

एमएस धोनी अब हीरो नहीं रहे, बन गए IPL 2025 के सबसे बड़े विलेन; यूं पीछे पड़ा है रिटायरमेंट का भूत Today Sports News

एमएस धोनी अब हीरो नहीं रहे, बन गए IPL 2025 के सबसे बड़े विलेन; यूं पीछे पड़ा है रिटायरमेंट का भूत Today Sports News

[ad_1]

MS Dhoni IPL Retirement: महेंद्र सिंह धोनी IPL के सबसे महानतम खिलाड़ी और कप्तानों में से एक भी हैं. वो पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिता चुके हैं. आईपीएल 2024 में धोनी अपने तूफानी स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. उन्होंने पिछले सीजन 220 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 161 रन बनाए थे. मगर IPL 2025 के दो ही मैचों ने एमएस धोनी को हीरो से विलेन बना दिया है.

एमएस धोनी बन गए विलेन

एमएस धोनी ने IPL 2025 में अभी तक चार मैचों में 76 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में CSK के चारों मैचों में बैटिंग की है और निरंतर अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करने में नाकाम रहे हैं. खासतौर पर IPL 2025 के दो मैचों ने उन्हें सबसे बड़ा विलेन बना दिया है. इनमें पहला मैच RCB के खिलाफ रहा, जिसमें धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, ऐसे में धोनी नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे. धोनी और CSK को इसलिए भी ट्रोल किया गया क्योंकि रविचंद्रन अश्विन को उनसे ऊपर बैटिंग करने भेजा गया था. नतीजन CSK को उस मैच में 50 रनों से हार मिली थी.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धोनी को बहुत धीमी पारी के कारण ट्रोल होना पड़ा. धोनी दिल्ली के खिलाफ मैच में 11वें ओवर में ही बैटिंग करने आ गए थे, दूसरे छोर पर विजय शंकर क्रीज पर सेट हो चुके थे. एक तरफ शंकर ने केवल 128 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 69 रन बनाए. वहीं धोनी ने 115 के धीमे स्ट्राइक से 30 रन बनाए थे. सामने 184 रनों का लक्ष्य था, फिर भी धोनी का तेज बैटिंग ना करना, CSK की हार का बड़ा कारण बना.

धोनी पर रिटायरमेंट का दबाव

धोनी को दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में से एक माना जाता है. अब तक उन्होंने IPL 2025 में चारों मैचों में बैटिंग की है, लेकिन दुनिया का बेस्ट फिनिशर होते हुए भी वो CSK को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं. निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने और धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग के कारण रिटायरमेंट का भूत ‘थाला’ के पीछे पड़ गया है.

#

यह भी पढ़ें:

#

Rohit Sharma Update: रोहित आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मिल गया है बड़ा अपडेट, जानें किसका कटेगा पत्ता

[ad_2]
एमएस धोनी अब हीरो नहीं रहे, बन गए IPL 2025 के सबसे बड़े विलेन; यूं पीछे पड़ा है रिटायरमेंट का भूत

#
जापान में दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, 3 लोग लापता – India TV Hindi Today World News

जापान में दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, 3 लोग लापता – India TV Hindi Today World News

क्या आप भी करते हैं ट्रेडमिल पर ‘उसेन बोल्ट’ बनने की कोशिश? Health Updates

क्या आप भी करते हैं ट्रेडमिल पर ‘उसेन बोल्ट’ बनने की कोशिश? Health Updates