in

एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी: टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा Today Tech News

एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी:  टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर वाले गैजेट्स पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नए आईफोन के अलावा AI फीचर वाला टेबलटॉप रोबोट लाने की तैयारी कर रही है, जो न सिर्फ आपके घर का हिस्सा बनेगा, बल्कि आपकी जिंदगी को आसान बनाएगा। साथ ही, कंपनी AI से लैस होम रोबोट्स, स्मार्ट डिस्प्ले और एडवांस होम सिक्योरिटी कैमरे पर भी काम कर रही है।

इसके अलावा, एपल का वॉइस असिस्टेंट सिरी भी एकदम नए और हाइपर-रियलिस्टिक अवतार में सामने आने वाला है। ये 2026 तक आ सकता है, जबकि अन्य AI-पावर्ड गैजेट्स 2027 तक लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने ये फैसला तब लिया है, जब वह जेनरेटिव AI की लहर में सैमसंग और अन्य ब्रांड से पीछे रह गई है और वह विजन प्रो हेडसेट की धीमी बिक्री से भी जूझ रही है।

रिपोर्ट में बताया गया कि एपल के AI डिवीजन में बड़े बदलाव हो रहे हैं। कंपनी ने एक नई ‘Answers’ टीम बनाई है, जो एक ChatGPT जैसा AI प्रोडक्ट डेवलप करने पर काम कर रही है। इसके अलावा, एपल अपने डिवाइसेज में ऑन-डिवाइस AI को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, ताकि प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे।

टेबलटॉप रोबोट: घर के रोजमर्रा के काम करेगा

रिपोर्ट के मुताबिक एपल 2027 तक एक खास टेबलटॉप रोबोट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो AI से लैस होगा। ये रोबोट एक मोबाइल आर्म पर 7 इंच का iPad जैसा डिस्प्ले लेकर आएगा, जो 6 इंच तक घूम और सिकुड़ सकेगा। ये यूजर्स के साथ बात करेगा, साथ ही ट्रिप प्लान करने, रिमाइंडर सेट करने और रेसिपी सजेस्ट करने और रोजमर्रा के घरेलू काम निपटाने में मदद करेगा।

ये रोबोट स्मार्ट होम सिस्टम का हिस्सा होगा, जो एपल की AI स्ट्रैटजी का केंद्र बनेगा। इसे इंसानों की जैसा महसूस करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। इसे घर या ऑफिस में एक अतिरिक्त मददगार की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीडियो कॉल में ये कमरे के लोगों को ट्रैक करके फोकस करेगा।

स्मार्ट डिस्प्ले वाला स्पीकर : होम ऑटोमेशन को आसान करेगा

2026 में एपल एक स्मार्ट डिस्प्ले वाला स्पीकर लॉन्च करने की तैयारी में है। ये छोटा डिवाइस घर के कंट्रोल, म्यूजिक, नोट्स, ब्राउजिंग, और वीडियो कॉल्स मैनेज करेगा, जिसमें नई सिरि इंटरफेस होगी। ये अमेजन इको या गूगल नेस्ट हब जैसे प्रोडक्ट्स को टक्कर देगा, लेकिन एपल का स्टाइल और सिक्योरिटी इसे अलग बनाएगी। ये डिस्प्ले होम ऑटोमेशन को आसान करेगा, जैसे लाइट्स या AC कंट्रोल करना।

AI पावर होम सिक्योरिटी कैमरा

रिपोर्ट के मुताबिक, एपल होम सिक्योरिटी कैमरे भी डेवलप कर रही है, जो स्मार्ट डिस्प्ले और रोबोट के साथ कनेक्ट होंगे। ये कैमरे AI से लैस होंगे, जो चेहरा पहचानने और संदिग्ध गतिविधि डिटेक्ट करने में मदद करेंगे। इससे यूजर्स को घर की सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। इसके अलावा, ये ऑटोमेटिकली लाइट बंद करने और खास फैमिली मेंबर के लिए म्यूजिक चलाने जैसे काम कर सकेगा। इसमें फेस रिकग्निशन वाला स्मार्ट डोरबेल भी टेस्ट हो रहा है।

AI सिरि : इंसानों की तरह बात करेगा

एपल अपनी वॉयस असिस्टेंट सिरि को भी अपग्रेड करने में जुटी है। ये रोबोट और स्मार्ट डिस्प्ले में इनबिल्ट होगी, जिससे कंट्रोल आसान हो जाएगा। एपल सिरि को और ज्यादा हाइपर-रियलिस्टिक बना रहा है। इसका मतलब है कि सिरी अब सिर्फ एक आवाज नहीं रहेगा, बल्कि वो इंसानों की तरह बात करेगा, उनकी तरह रिएक्ट करेगा और एक पर्सनैलिटी भी डेवलप करेगा। यानी, आप सिरी से बात करेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आप किसी दोस्त से गप्पे मार रहे हैं।

इस नए सिरी को एपल अपने AI मॉडल्स के साथ और स्मार्ट कर रहा है। ये न सिर्फ आपके सवालों का जवाब देगा, बल्कि आपके इमोशंस को समझेगा, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से जवाब देगा और जरूरत पड़ने पर इंटरनेट से तुरंत जानकारी निकालकर आपको देगा। मिसाल के लिए अगर आप कहेंगे, ‘सिरि, आज मौसम कैसा है?’ तो वो न सिर्फ मौसम बताएगा, बल्कि ये भी सुझाएगा कि बाहर जाने के लिए क्या पहनना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी: टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा

Mahindra unveils Batman Edition of electric SUV BE 6 priced at ₹27.79 lakh  Business News & Hub

Mahindra unveils Batman Edition of electric SUV BE 6 priced at ₹27.79 lakh  Business News & Hub

Donald Trump thinks Vladimir Putin is ready to make a deal on Ukraine Today World News

Donald Trump thinks Vladimir Putin is ready to make a deal on Ukraine Today World News