[ad_1]
इसे क्रॉस-बॉडी, हैंडहेल्ड या बैग पर टाई करके यूज किया जा सकता है।
एपल ने आइफोन पॉकेट नाम का नया प्रोडक्ट अनाउंस किया है। ये एक निटेड पाउच है, जिसे एक्स्ट्रा पॉकेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे क्रॉस-बॉडी, हैंडहेल्ड या बैग पर टाई करके यूज किया जा सकता है।
ये आईफोन के किसी भी मॉडल में में फिट हो जाता है। प्रोडक्ट निटेड फैब्रिक, लाइटवेट और फ्लेक्सिबल मटेरियल से बना है। कंपनी इसे शुक्रवार, 14 नवंबर को लॉन्च करेगी। मार्केट में इसके दो वर्जन मिलेंगे, जो प्रोडक्ट सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए होगा और चुनिंदा ऐपल स्टोर्स व ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा।
- शॉर्ट स्ट्रैप डिजाइन: यह 8 कलर ऑप्शन में आएगा जिसकी कीमत 149.95 डॉलर (करीब 13,300 रुपए) होगी। हैंडहेल्ड या शोल्डर पर यूज होगा।
- लॉन्ग स्ट्रैप वर्जन: यह तीन कलर ऑप्शन में अवेलबल होगा, जिसकी कीमत 229.95 डॉलर (करीब 20,200 रुपए) होगी।

स्टीव जॉब्स के दोस्त के आइडिया से इंस्पायर्ड है प्रोडक्ट
आइफोन पॉकेट स्टीव जॉब्स के दोस्त जापानी डिजाइनर इस्से मियाके के आइडिया से इंस्पायर्ड है। ये डिजाइन मिनिमलिस्ट है, जो ऐपल के सिग्नेचर स्टाइल से मैच करता है। इस्से मियाक स्टीव जॉब्स के अच्छे दोस्त थे, 2022 में उनका निधन हो गया।
मियाके ने जॉब्स के सिग्नेचर ब्लैक टर्टलनेक डिजाइन किए थे। जॉब्स ने बायोग्राफर वॉल्टर इसाकसन को बताया था कि मियाके ने उनके लिए ‘100 टर्टलनेक्स’ बनाए थे, जो जिंदगी भर चलने के लिए काफी थे।
जॉब्स ने शुरू में ऐपल एम्प्लॉयी के लिए वेस्ट डिजाइन करवाने की कोशिश की, लेकिन एम्प्लॉयी ने रिजेक्ट कर दिया। फिर जॉब्स ने पर्सनली टर्टलनेक्स मंगवाए। 2017 में मियाके ने जॉब्स स्टाइल के टर्टलनेक्स लाइन लॉन्च की।
ब्लूमबर्ग ने इसे ‘सीवियर लेकिन सीरिन, ऐस्केटिक लेकिन कुशी’ बताया। ये लुक टेक वर्ल्ड में पॉपुलर हुआ- मार्क जुकरबर्ग के ग्रे टी-शर्ट्स और एलिजाबेथ होम्स के ब्लैक टॉप्स तक।

2004 में लॉन्च आईपॉड शॉक्स से तुलना
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आईफोन पॉकेट को 2004 के आईपॉड शॉक्स से कंपेयर किया। वो निटेड पाउच पैक थे जो महज 29 डॉलर में 6 पीस मिलते थे। जॉब्स ने तब लॉन्च पर मजाक में कहा था- ‘ये आई-पॉड को कोल्ड डेज में वार्म रखेगा’।
हालांकि, नए प्रोडक्ट आईफोन पॉकेट की हाई प्राइस पर लोगों के रिएक्शन नेगेटिव हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगा ये पैरोडी है।’ दूसरे ने रिप्लाई किया, ‘मैं तो सोच रहा था ये द ऑनियन आर्टिकल है।’ तीसरे ने कहा, ‘150 डॉलर सिर्फ क्लॉथ के लिए? ये तो बारगेन है।’ वहीं, टेक रिव्यूअर मार्क्वेज ब्राउनली ने इसे ऐपल फैंस का ‘लिटमस टेस्ट’ बताया।
———————–
ये खबर भी पढ़ें…
1. सबसे पतला आईफोन लॉन्च, कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन आएंगे, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने: पिछले साल से 52% ज्यादा; ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी

एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
एपल 14 नवंबर को आइफोन पॉकेट लॉन्च करेगी: फोन रखने के लिए क्रॉस-बॉडी और हैंडहेल्ड दो वर्जन मिलेंगे; शुरुआती कीमत ₹13,300