in

एपल भारत में पांचवां स्टोर खोलेगा: 11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल में ओपनिंग; इस साल तीसरा आउटलेट ओपन होगा Business News & Hub

एपल भारत में पांचवां स्टोर खोलेगा:  11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल में ओपनिंग; इस साल तीसरा आउटलेट ओपन होगा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Apple Opens Fifth India Store In Noida DLF Mall On December 11: IPhone 17, M5 MacBooks

नई दिल्ली36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी इस साल बेंगलुरु और पुणे में दो स्टोर ओपन कर चुकी है।

एपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर 11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोलने का ऐलान किया है। यह दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर होगा, पहला अप्रैल 2023 में दिल्ली में खुला था। बेंगलुरु (2 सितंबर) और पुणे (4 सितंबर) के बाद 2025 में एपल का यह तीसरा स्टोर ओपन होगा।

CEO टिम कुक ने कहा था कि भारत में मुंबई-दिल्ली के अलावा चार और स्टोर खोले जाएंगे। नोएडा स्टोर में आईफोन 17 सीरीज, M5-पावर्ड मैकबुक प्रो और 14 मैकबुक प्रो जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे। कस्टमर्स नए फीचर्स ट्राई कर सकेंगे। स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम्स एक्सपर्ट सपोर्ट देंगे।

भारत में तेजी से बढ़ रही एपल की ग्रोथ

एपल के लिए भारत लगातार महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है। मार्केट ट्रैकर IDC के अनुसार, 2025 में कंपनी देश में 15 करोड़ आईफोन बेच सकती है। इससे एपल का मार्केट शेयर पहली बार 10% से ऊपर जा सकता है।

सितंबर तिमाही में एपल भारत का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बना, जहां कंपनी ने लगभग 5 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ 25% सालाना वृद्धि दर्ज की।

कुक ने हाल के कई एनालिस्ट कॉल में भारत को स्टैंडआउट मार्केट बताया है जहां कंपनी ने लगातार 15 तिमाहियों से रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है।

स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स भी होंगे

नोएडा स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स का आयोजन होंगे, जो पूरी तरह फ्री होंगे। इन सेशन्स में एपल के क्रिएटिव्स ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे। ये सेशन्स उन लोगों के लिए खास होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं।

गैजेट्स खरीद सकेंगे और सर्विस भी मिलेगी

  • सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी टीम: स्टोर के अंदर ग्राहकों को एपल के सभी प्रोडक्ट्स, जैसे कि आईफोन, आईपैड, मैकबुक, एपल वॉच और एयरपॉड्स, देखने और आजमाने का मौका मिलेगा। साथ ही, एपल के विशेषज्ञों की टीम ग्राहकों को प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी देगी और उनकी जरूरतों के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी।
  • पिकअप सर्विस का भी फायदा ले सकेंगे: स्टोर में ग्राहकों को न सिर्फ प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा, बल्कि वे एपल पिकअप सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी ऑनलाइन ऑर्डर करके स्टोर से प्रोडक्ट ले सकते हैं। इसके अलावा, स्टोर में एपल ट्रेड-इन प्रोग्राम भी होगा, जिसके तहत पुराने डिवाइसेज को नए के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/apple-to-open-its-fifth-store-in-india-136533039.html

क्या होता है सुपरबग्स, बीमारियों के इलाज को यह कैसे बना देता है मुश्किल? Health Updates

क्या होता है सुपरबग्स, बीमारियों के इलाज को यह कैसे बना देता है मुश्किल? Health Updates

France keeps up opposition to nationalising ArcelorMittal sites Today World News

France keeps up opposition to nationalising ArcelorMittal sites Today World News