in

एन. रघुरामन का कॉलम: उपहार देना प्रेम का सर्वोच्च शिखर है Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम:  उपहार देना प्रेम का सर्वोच्च शिखर है Politics & News

[ad_1]

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एन. रघुरामन, मैनेजमेंट गुरु

फैशन डिजाइनर, इतिहास-दर्शन और देसी जीवन के प्रति प्रेम रखने वाले ब्रुनेलो कुसेनेली की बड़ी बेटी की जब साल 2015 में शादी हो रही थी, तब उन्हें पता था कि बेटी को क्या तोहफा देना है। तोहफा भी सिर्फ एक नहीं बल्कि एक हजार किताबों से भरी लाइब्रेरी थी, शब्दों से सराबोर, जो उसे ताउम्र प्रेरित कर सके।

अपनी छोटी बेटी के लिए भी बिल्कुल इसी तरह का तोहफा दे चुके फैशन डिजाइनर का कहना है, ‘मेरा मानना है कि इस तोहफे के जरिए मैंने दोनों चीजें दी, बड़े तौर पर एक भौतिक चीज और एक तोहफा, जो आध्यात्मिक ज्यादा है..’ उन्होंने अपने हर नाती-पोतों के लिए एक हजार किताबें बचाकर रखी हैं। वह 17वीं सदी के इतालियन विला में रहते हैं और उनकी किताबों का संग्रह गहरे पाठकों और किताब प्रेमियों के बीच सबसे चर्चित विषय है।

उनके बारे में पढ़ने के बाद मैंने भी किसी को कुछ भी तोहफे में देने का अपना तरीका बदल दिया। मेरे 90 वर्षीय नाना को “किस-मी’ चॉकलेट पसंद थी और इकलौता में ही था, जो दक्षिण भारत में अपने गांव जाने के दौरान हर बार उनके लिए किलो भरकर चॉकलेट ले जाता।

वह वरांडा में बैठकर घंटों वो चॉकलेट चबाते रहते, जबकि उनका एक भी दांत नहीं था। पर वो फिर भी हमेशा नाखुश रहते और कहते कि ये जल्दी खत्म हो जाती हैं क्योंकि गांव के बच्चे उन्हें चॉकलेट खाता देखकर उनसे ये मांगते और गांव के बुजुर्ग होने के नाते वो उन्हें मना भी नहीं कर सकते थे।

इससे मुझे आइडिया आया कि इसके साथ ही मैं बहुत सारी रावलगोन चॉकलेट खरीद भी लेता हूं, जिसे चबाना मुश्किल है और बच्चे भी इसका आनंद उठा सकते हैं, जबकि वो मुलायम वाली ‘किस-मी’ खुद खा सकते हैं।

जिस विचारशीलता के साथ मैंने उन्हें उपहार दिए, ताकि वो अपनी खुशी भी बरकरार रखते हुए इसे दूसरों से साझा कर सकें, इससे उनके पोपले मुंह पर हमेशा मुस्कान आ जाती। मैं 90 साल की उम्र में उस मुस्कान से सम्मोहित हो जाता।

एक दशक पहले पढ़ी ब्रुनेलो की कहानी और अपने दिवंगत नाना के साथ बिताई यादें इस शनिवार को मुझे तब याद आ गईं, जब मेरी एचआर विभाग की सहकर्मी गुरप्रीत कौर का एक मेल आया, जिसमें उन्होंने दैनिक भास्कर के सारे कर्मचारियों को अपने-अपने दफ्तर में एक बाउल से एक नाम की पर्ची उठाने के लिए कहा, जिनसे वह 2024-क्रिसमस के ‘सीक्रेट सांता’ बन सकते हैं।

उनके इस लैटर की कहानी इतनी भर नहीं थी। इसमें आगे लिखा था कि जिस भी व्यक्ति का नाम वह पर्ची में उठाते हैं, उनके लिए सबसे नायाब और खूब सोचकर तोहफा चुनें। तोहफे देने का आइडिया भले दशकों पुराना हो सकता है लेकिन दोनों (देने वाले और पाने वाले) इसकी ऊर्जा को फिर से जीते हैं।

मेरे लिए वह पत्र केवल एक ‘चैलेंज’ भर नहीं था, बल्कि यह किसी को ‘चार्म’ करने का निमंत्रण था। मैंने इसे चैलेंज और चार्म इसलिए कहा क्योंकि तोहफा देने वाले को उपहार चुनने के लिए, इसे पाने वाले के जीवन में इतनी गहराई तक प्रवेश करना होता है, जो एक बड़ा चैलेंज है, इसके अलावा उसे पाने वाले को उस विचारशील तोहफे से चार्म भी महसूस होना चाहिए।

इस तरह यह पूरी कवायद इंसानी रिश्तों की एक कला बन जाती है। कीमत से फर्क नहीं पड़ता। बहुत सारी महंगी चीजें भी अच्छा तोहफा साबित नहीं होती। और वह असंतोष प्राप्तकर्ता की खुशी को दूर कर देता है।

यही कारण है कि जिस तरह सभी के बीच हॉरोस्कोप की किताबें लोकप्रिय होती हैं, उसी तरह ‘वार्षिक उपहार गाइड’ अमीरों के बीच बहुत लोकप्रिय है, जिसे पब्लिसिस्ट कैटलिन फिलिप्स ने तैयार किया है, जो उपहार देने के लिए अनोखे लेकिन उपयोगी आइडिया बताती हैं। लेकिन ब्रुनेलो जैसे भी कुछ लोग हैं, जो अपने उपहारों को विशेष, अप्रत्याशित और व्यक्तिगत बनाते हैं, इस प्रकार उन्हें अपनी जीवनी में जिक्र करने का मौका मिलता है। अगर मेरे नाना ने अपनी आत्मकथा लिखी होती, तो मेरा यकीन करें, मेरी सस्ती चॉकलेट का जिक्र उसमें जरूर होता।

फंडा यह है कि तयशुदा या सिर्फ सभ्य तोहफे देकर, देने वाला शायद ही कभी इतिहास में दर्ज हो पाएगा। इसलिए तोहफे देने को किसी के प्रेम में पड़ जाने की तरह लेकर चलें और फिर इसे इस ऊंचाई तक ले जाएं, ताकि इतिहास में आपका जिक्र हो।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एन. रघुरामन का कॉलम: उपहार देना प्रेम का सर्वोच्च शिखर है

एकसाथ जली पति-पत्नी की चिता: पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की सड़क हादसे में मौत  haryanacircle.com

एकसाथ जली पति-पत्नी की चिता: पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की सड़क हादसे में मौत haryanacircle.com

U.S. military conducts precision airstrikes against Houthi targets in Sanaa Today World News

U.S. military conducts precision airstrikes against Houthi targets in Sanaa Today World News