in

एनसीआर में लग्जरी घरों की जबरदस्त डिमांड, मांग को देखते हुए यहां लॉन्च हुई 2,400 प्रीमियम फ्लैट – India TV Hindi Business News & Hub

एनसीआर में लग्जरी घरों की जबरदस्त डिमांड, मांग को देखते हुए यहां लॉन्च हुई 2,400 प्रीमियम फ्लैट  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE घरों की जबरदस्त डिमांड

शेयर बाजार में भारी गिरावट ने रियल एस्टेट को एक बार फिर से पॉपुलर कर दिया है। एक बार फिर ट्रेंड बदला है और नए निवेशक रियल एस्टेट की ओर लौटे हैं। इससे प्रॉपर्टी की मांग में तेजी लौटी है। इस मौके का फायदा उठाकर डेवलपर्स नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। अगर बात दिल्ली-NCR रियल एस्टेट की मार्केट की करें तो लग्जरियस फ्लैट की मांग बनी हुई है। इसी को देखते ग्ररुग्राम, नोएडा से लेकर गाजियाबद में नए लग्जरियस प्रोजेक्ट लॉन्च हो रहे हैं। हाल ही में डीएलएफ ने गुरुग्राम में ‘द डहलियाज’ लॉन्च किया था। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट देखते-देखते बिक गए। अब रियल्टी कंपनी प्रतीक ग्रुप ने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में प्रीमियम प्रोजेक्ट ‘प्रतीक ग्रैंड बेगोनिया’ लॉन्च किया है। 

1.2 करोड़ रुपये से शुरुआती कीमत 

‘प्रतीक ग्रैंड बेगोनिया’ में 2, 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। फ्लैट की शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 15 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 2,400 प्रीमियम फ्लैट बनाए जाएंगे। पहले चरण में 1,200 फ्लैट की बिक्री होगी। कंपनी का दावा है कि लॉन्च के साथ ही 50% फ्लैट की बुकिंग हो गई है। कंपनी इस नई परियोजना के निर्माण पर 5000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया और यह पांच साल में पूरा होगा।

एनएच-24 से बेहतरीन कनेक्टिविटी

एनएच-24 से सटे होने के कारण इस प्रोजेक्ट की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। दिल्ली, नोएडा और मेरठ यहां से आसानी से जाया जा सकता है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल(Delhi-Meerut Rapid Rail) शुरू होने से यहां से कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो गई है। शानदार लोकेशन और विश्वस्तरीय सुविधाओं के कारण यह प्रोजेक्ट खरीदारों को पसंद आ रहा है।

Latest Business News



[ad_2]
एनसीआर में लग्जरी घरों की जबरदस्त डिमांड, मांग को देखते हुए यहां लॉन्च हुई 2,400 प्रीमियम फ्लैट – India TV Hindi

अमेरिका ने अवैध नागरिकों के डिपोर्टेशन का मजाक उड़ाया:  व्हाइट हाउस ने बेड़ियां-जंजीर बांधने का वीडियो पोस्ट किया; कहा- इनकी आवाजें सुकून देंगीं Today World News

अमेरिका ने अवैध नागरिकों के डिपोर्टेशन का मजाक उड़ाया: व्हाइट हाउस ने बेड़ियां-जंजीर बांधने का वीडियो पोस्ट किया; कहा- इनकी आवाजें सुकून देंगीं Today World News

सुबह ठंडी, दोपहर गर्म और शाम सुहानी… मौसम बदला रहा अंदाज, एंजाॅय कर रहे लोग! Haryana News & Updates

सुबह ठंडी, दोपहर गर्म और शाम सुहानी… मौसम बदला रहा अंदाज, एंजाॅय कर रहे लोग! Haryana News & Updates