[ad_1]
एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान मंगलवार सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचीं। वो सीधे गांव के बाबा जमुना दास मंदिर पहुंचीं और वहां मत्था टेक कर महंत से आशीर्वाद लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की।
संवाददाता के साथ इशिता सांगवान ने अपनी उपलब्धि की कहानी भी सांझा की। उन्होंने बताया कि वो कोटा में थीं और उस दौरान पिता चरण सिंह सांगवान ने फोन कर बताया कि लड़कियां भी अब एनडीए में जा सकती हैं। यह सुनकर बेहद खुशी हुई। इससे पहले यह विकल्प न होने के कारण सिविल सर्विसेज में जाना लक्ष्य था, लेकिन इसके बाद एनडीए को चुना।
[ad_2]
एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी की इशिता सांगवान