in

एनएसएस स्वयंसेवक जन जागरूकता के प्रहरी बनें : कृष्णकांत Latest Haryana News

एनएसएस स्वयंसेवक जन जागरूकता के प्रहरी बनें : कृष्णकांत  Latest Haryana News

[ad_1]


21सीटीके10-एमडीयू में एनएसएस ​शिविर कुलसचिव डाॅ. कृष्णकांत को सम्मानित करती डॉ. सविता राठी। स्र

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एनएसएस सेल की ओर से शुक्रवार को आईएचटीएम विभाग में यूनिवर्सिटी लेवल अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया। इसका विषय लीगल लिटरेसी, फाइनेंशियल लिटरेसी, एनवायरमेंटल इश्यूज एंड हेल्थ अवेयरनेस रहा।

Trending Videos

कुलसचिव डाॅ. कृष्णकांत ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक जन जागरूकता के प्रहरी बनें और अपने ज्ञान का उपयोग जन कल्याण के लिए करें। उन्होंने स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों को समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वित्तीय संसाधनों का समुचित प्रबंधन सीखने की बात कही। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता द वुड्स आर लवली, डार्क एंड डीप, बट आई हैव प्रॉमिस टू कीप, एंड माइल्स टू गो बिफोर आई स्लीप सुनाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

डिजिटल इंडिया विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। की-नोट स्पीकर विधि विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो. केपीएस महलवार ने कानूनी साक्षरता की जरूरत पर बल दिया। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. सविता राठी ने एमडीयू एनएसएस सेल की गतिविधियों और उपलब्धियों का ब्योरा दिया। अतिथि वक्ता डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, एमडीयू हेल्थ सेंटर प्रभारी डॉ. स्वाति सिंह तथा एसबीआई रीजनल बिजनेस ऑफिस, रोहतक की चीफ मैनेजर निशा मलिक रही।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डीन प्रो. राजेश धनखड़, सीसीपीसी निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान व पीआरओ पंकज नैन ने निर्णायक मंडल के दायित्व का निर्वहन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छोटू राम आर्य काॅलेज के हिमांशु ने प्रथम, यूटीडी की राजनीति विज्ञान विभाग की प्रीति ने दूसरा और हिंदू काॅलेज सोनीपत की धारवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी सेंटेनरी कालेज, फरीदाबाद के ऋषभ शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार मिला।

[ad_2]
एनएसएस स्वयंसेवक जन जागरूकता के प्रहरी बनें : कृष्णकांत

भाजपा का महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा हवाहवाई : हुड्डा  Latest Haryana News

भाजपा का महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा हवाहवाई : हुड्डा Latest Haryana News

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार : रवि कुमार Latest Haryana News

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार : रवि कुमार Latest Haryana News