in

एनएच-44 : अब हाईवे पर भरा पानी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई Latest Haryana News

एनएच-44 : अब हाईवे पर भरा पानी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो 33. सोनीपत लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक

सोनीपत। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता न करें। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के समय एनएच-44 पर कई जगह पानी इकट्ठा हो रहा है। वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती है। सर्विस लेन पर जाम लगने की आशंका रहती है। ऐसे में अधिकारी पानी की निकासी के लिए व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि अगर आगे कहीं भी पानी इकट्ठा होता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

एनएच-44 पर भरे हुए बारिश के पानी को लेकर अमर उजाला में 10 अगस्त को समाचार प्रकाशित किया था। लघु सचिवालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक में जिला प्रशासन ने इसे संज्ञान लिया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी यातायात को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए मिलकर कदम उठाएं। सड़क एजेंसियां जिला में जहां भी हादसा होता है उसके कारणों का पता लगाकर पुख्ता इंतजाम करवाएं। अगर भविष्य में वहां पर फिर कोई हादसा होता है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि बारिश के कारण अगर कहीं सड़क टूट जाती है तो उसकी तुरंत मरम्मत करवाएं। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि सड़कों पर काबली कीकर फैलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायतों को निर्देश जारी किए जाए कि कीकरों की तुरंत कटाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अंडरपास के दोनों तरफ साइन बोर्ड लगाएं कि बारिश में पानी इकट्ठा होने पर कोई भी व्यक्ति यहां से न गुजरें। पुलिस विभाग राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रास्ते बनाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कई जगह सीवरेज के ढक्कन रोड से ऊपर उठ गए है उन्हें तुरंत सड़क के लेवल में करवाएं। बैठक में निगम आयुक्त विश्राम मीणा, एसडीएम विवेक आर्य, अमित कुमार, श्वेता सुहाग, सहायक पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह व संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
एनएच-44 : अब हाईवे पर भरा पानी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Kurukshetra News: बाल भवन के बच्चों को दिया गया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण Latest Haryana News

Kurukshetra News: बाल भवन के बच्चों को दिया गया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण Latest Haryana News

इंडिगो पर दो अलग मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना, जानें अब क्या करेगी एयरलाइन कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

इंडिगो पर दो अलग मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना, जानें अब क्या करेगी एयरलाइन कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub