in

एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 सीरीज को अपडेट किया: सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल, दो नए कलर ऑप्शन के साथ 161km की रेंज मिलेगी Today Tech News

एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 सीरीज को अपडेट किया:  सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल, दो नए कलर ऑप्शन के साथ 161km की रेंज मिलेगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु की EV कंपनी एथर एनर्जी ने आज (4 जनवरी) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450S, 450X 2.9kWh, 450X 3.7kWh और 450 एपेक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

एथर 450X और 450 एपेक्स में स्कूटर को फिसलने से रोकने के लिए में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल तकनीक शामिल की गई है। इसमें गीली सड़क के लिए ‘रेन मोड’, सामान्य सड़क के लिए ‘रोड मोड’ और ऑफ-रोडिंग के लिए ‘रैली मोड’ शामिल है।

एथर 450 लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी की है। बेस मॉडल 450S की कीमत अब 1,29,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल 450 एपेक्स के लिए 1,99,999 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 161 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।

एथर 450 सीरीज : मॉडल वाइस प्राइस

मॉडल कीमत पुरानी कीमत अंतर
एथर 450S ₹1,29,999 ₹1,25,599 ₹4,400
एथर 450S + प्रो पैक ₹1,43,999 ₹1,38,599 ₹5,400
एथर 450X 2.9kWh ₹1,46,999 ₹1,40,599 ₹6,400
एथर 450X 2.9kWh + प्रो पैक ₹1,63,999 ₹1,57,599 ₹6,400
एथर 450X 3.7kWh ₹1,56,999 ₹1,54,999 ₹2,000
एथर 450X 3.7kWh + प्रो पैक ₹1,76,999 ₹1,74,999 ₹2,000
एथर 450 Apex ₹1,99,999 ₹1,94,998 ₹5,001

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 सीरीज को अपडेट किया: सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल, दो नए कलर ऑप्शन के साथ 161km की रेंज मिलेगी

इजरायल ने गाजा को फिर बनाया निशाना, किए ताबड़तोड़ हमले, पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की – India TV Hindi Today World News

इजरायल ने गाजा को फिर बनाया निशाना, किए ताबड़तोड़ हमले, पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की – India TV Hindi Today World News

आखिर कोहली को हुआ क्या? ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से रहे फ्लॉप, टीम के लिए बढ़ाई परेशानी! – India TV Hindi Today Sports News

आखिर कोहली को हुआ क्या? ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से रहे फ्लॉप, टीम के लिए बढ़ाई परेशानी! – India TV Hindi Today Sports News