in

एथर एनर्जी ने IPO साइज 25% घटाकर ₹3,000 करोड़ किया: अब अप्रैल की जगह मई में होगी लिस्टिंग; अगले हफ्ते रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी कंपनी Business News & Hub

एथर एनर्जी ने IPO साइज 25% घटाकर ₹3,000 करोड़ किया:  अब अप्रैल की जगह मई में होगी लिस्टिंग; अगले हफ्ते रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी कंपनी Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी ने IPO साइज 25% घटाकर 3,000 करोड़ रुपए कर दिया है। इसके साथ कंपनी IPO को अप्रैल की जगह मई में लेकर आएगी।

एथर ने दिसंबर 2024 में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी पेपर्स जमा किए थे। तब IPO का इश्यू साइज 4,000 करोड़ रुपए था। पब्लिक इश्यू नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा।

अगले हफ्ते दाखिल करेगी रिवाइज्ड DRHP

कंपनी अगले हफ्ते (SEBI) के पास रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करने की तैयारी कर रही है। इसमें IPO साइज में बदलाव को शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी वैल्यूएशन में भी 10% की कटौती कर सकती है। पहले कंपनी की वैल्यूएशन 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,000 करोड़ रूपए) आंकी गई थी।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई है एथर एनर्जी

कंपनी ने अक्टूबर 2024 में मौजूदा निवेशक, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) की लीडरशिप में एक नए फंडिंग राउंड में 71 मिलियन डॉलर यानी 595 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस फंडिंग राउंड के बाद एथर एनर्जी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर यानी 10,913 करोड़ रुपए हो गई और यह यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई।

मई में डेट-इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ जुटाए थे

कंपनी 2023 के आखिरी से अब तक कई राउंड में फंडिंग जुटा चुकी है। इस साल मई में इसने डेट और इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ रुपए जुटाए थे।

स्ट्राइड वेंचर्स ने एथर में 200 करोड़ रुपए का निवेश किया

यह फंडिंग मुख्य रूप से वेंचर डेट और को-फाउंडर्स के जरिए हासिल की गई। वेंचर डेट फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने डिबेंचर के जरिए एथर एनर्जी में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ​​​​वहीं स्टार्टअप के को-फाउंडर तरुण संजय मेहता और स्वप्निल जैन ने सीरीज एफ प्रेफरेंस शेयरों के जरिए 43.28 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

पिछले साल सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 550 करोड़ रुपए के निवेश के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की थी।

भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है एथर

अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी। ​एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एथर एनर्जी ने IPO साइज 25% घटाकर ₹3,000 करोड़ किया: अब अप्रैल की जगह मई में होगी लिस्टिंग; अगले हफ्ते रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी कंपनी

Slovakia fully supports India’s bid for permanent seat at UNSC: President Peter Pellegrini Today World News

Slovakia fully supports India’s bid for permanent seat at UNSC: President Peter Pellegrini Today World News

इंडिगो मार्केट-कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल-एयरलाइन बनी:  कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹2.01 लाख करोड़ हुई, अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा Business News & Hub

इंडिगो मार्केट-कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल-एयरलाइन बनी: कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹2.01 लाख करोड़ हुई, अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा Business News & Hub