in

एड्स संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत : मिगलानी Latest Haryana News

एड्स संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत : मिगलानी Latest Haryana News

[ad_1]


गांव केलनियां में एचआईवी एड्स के प्रति रैली निकालकर जागरूक करते हुए काॅलेज स्टाफ व चिकित्सक। 

सिरसा। नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रेड रिबन क्लब ने गांव केलनियां में सभी लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। वहीं ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम मिगलानी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में एड्स संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाना है। एचआईवी एड्स संक्रमण के प्रसार को रोकने व उससे बचाव के लिए हमें जागरूक एवं सावधानी रखने की आवश्यकता है। इंचार्ज डॉ. वंदना रानी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। यह वायरस मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। जिससे संक्रमित व्यक्ति विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ जाता है। इसकी जानकारी के अभाव में लोग एड्स का शिकार हो जाते हैं। जिससे उनकी जान चली जाती है।

इसलिए अगर किसी को भी एड्स होने का संदेह हो तो उसे तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवानी चाहिए ,तांकि समय रहते इलाज करवा कर इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके। दूसरे लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सके। इसमें इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही डॉ. विनोद कुमार ने एनएसीओ एप और टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी भी दी गई। लोग एचआईवी एड्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।

[ad_2]
एड्स संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत : मिगलानी

हिंदुओं पर हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री पहुंचे बांग्लादेश – India TV Hindi Today World News

हिंदुओं पर हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री पहुंचे बांग्लादेश – India TV Hindi Today World News

Fatehabad News: वारदात के दिन ही सिरसा से 20 कारतूस खरीदकर लाया था आरोपी  Haryana Circle News

Fatehabad News: वारदात के दिन ही सिरसा से 20 कारतूस खरीदकर लाया था आरोपी Haryana Circle News