in

एडन मार्करम ने खुल्लम खुल्ला वाइफ को किया किस, फैंस के साथ बीयर पीकर मनाया जीत का जश्न Today Sports News

एडन मार्करम ने खुल्लम खुल्ला वाइफ को किया किस, फैंस के साथ बीयर पीकर मनाया जीत का जश्न Today Sports News

[ad_1]

Aiden Markram Kissed Wife WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स और दबाव भरे मैचों में हार जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ के टैग को हटा दिया है. 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने कोई ICC ट्रॉफी जीती है, इसलिए टीम के खिलाड़ियों का खास अंदाज में जश्न मनाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं. एक तरफ एडन मार्करम ने जीत के जश्न में अपनी वाइफ को किस किया तो वहीं कप्तान टेंबा बवुमा मैदान में अपने बच्चे को गोद लिए घूमते नजर आए.

वाइफ को किस, फैंस के साथ पी बीयर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत को सबसे अनूठे अंदाज में शायद एडन मार्करम ने सेलिब्रेट किया. ICC ट्रॉफी जीत की खुशी में वो फैंस के पास जा पहुंचे, जहां उन्होंने बीयर का मग्गा ही खाली कर दिया था. मैदान पर मार्करम की वाइफ निकोल डेनियल मार्करम भी मौजूद रहीं. दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के बाद मार्करम ने अपनी पत्नी को गले लगाकर उनपर प्यार लुटाया. उनकी मैदान पर हजारों फैंस के सामने किस करने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

क्या करती हैं एडन मार्करम की वाइफ?

एडन मार्करम की वाइफ का नाम निकोल डेनियल मार्करम है. जीन्यूज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक निकोल, नाडोरा ज्वेलरी नाम की कंपनी चलाती हैं और वो कभी-कभार खुद अपने ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती रहती हैं. निकोल और एडन ने करीब 10 साल से भी ज्यादा समय तक डेट करने के बाद जुलाई 2023 में शादी रचाई थी.

एडन मार्करम बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

एडन मार्करम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. दक्षिण अफ्रीकी टीम मुसीबत में थी, नतीजन लॉर्ड्स की कठिन होती जा रही पिच पर उसे चौथी पारी में 282 रनों का लक्ष्य मिला. इस अहम मौके पर एडन मार्करम ने 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और कप्तान टेंबा बावुमा के साथ मिलकर 147 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें:

गिल-राहुल का अर्धशतक, शार्दुल ठाकुर ने चटकाए विकेट; पहले दिन धमाकेदार चला भारत का मैच



[ad_2]
एडन मार्करम ने खुल्लम खुल्ला वाइफ को किया किस, फैंस के साथ बीयर पीकर मनाया जीत का जश्न

Israeli strikes kill at least 16 Palestinians in Gaza as war rages Today World News

Israeli strikes kill at least 16 Palestinians in Gaza as war rages Today World News

Reset with Canada, Trump tariffs, Iran-Israel tensions to dominate as Modi leaves for 3-nation tour Today World News

Reset with Canada, Trump tariffs, Iran-Israel tensions to dominate as Modi leaves for 3-nation tour Today World News