in

एक ही झटके में 13 लाख करोड़ का नुकसान, इस व्यक्ति के ऐलान से आया गूगल को पसीना, वैल्यूएशन धड़ाम Today Tech News

एक ही झटके में 13 लाख करोड़ का नुकसान, इस व्यक्ति के ऐलान से आया गूगल को पसीना, वैल्यूएशन धड़ाम Today Tech News

[ad_1]


पिछले कुछ समय से गूगल के लिए चुनौती कड़ी होती जा रही है. सर्च की बात हो या क्रोम ब्राउजर के डोमिनेंस की. OpenAI लगातार गूगल के लिए मुश्किलें खड़ी करती जा रही है. अब हाल ही में OpenAI ने ChatGPT Atlas AI ब्राउजर लॉन्च किया था. इसे सीधे तौर पर गूगल के क्रोम का मुकाबला माना जा रहा है. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस ब्राउजर को लॉन्च करने का ऐलान किया था और इसके कुछ ही देर बाद गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी अल्फाबेट की वैल्यूएशन 150 बिलियन डॉलर (लगभग 13 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई. 

अल्फाबेट के शेयरों में भारी गिरावट

OpenAI ने एक वीडियो पोस्ट कर Atlas ब्राउजर की लॉन्चिंग का ऐलान किया था. इसके बाद ऑल्टमैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह गूगल क्रोम का एक और कंपीटिटर नहीं बल्कि वेब ब्राउजिंग को नए तरीके से परिभाषित करने वाला है. यह सालों में आने वाला एक ऐसा मौका है, जब यह सोचना होता है कि ब्राउजर क्या-क्या कर सकता है. Atlas ब्राउजर को लॉन्च करने वाले उनके इस संबोधन के कुछ ही घंटों बाद अल्फाबेट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई और शेयर 4.8 प्रतिशत तक टूट गए. 

ये हैं Atlas ब्राउजर के टॉप फीचर्स

क्रोमियम टेक्नोलॉजी पर बना Atlas ब्राउजर अभी केवल मैकOS के लिए अवेलेबल है और आगे चलकर इसे विंडोज, iOS और एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें ChatGPT इंटीग्रेशन और पर्सनलाइज्ड ब्राउजिंग समेत कई धांसू फीचर्स मिलते हैं. इसमें खास एजेंटिक मोड दिया गया है, जो अपने आप यूजर के टास्क पूरे कर देगा. कंपनी ने डेमो में दिखाया था कि ChatGPT किसी रेसिपी को देखकर उसके लिए जरूरी सारे सामान को खुद ही ऑर्डर कर सकता है. गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर पर इस काम में कई मिनट लगते, लेकिन Atlas का एजेंटिक मोड कुछ ही सेकंड में यह काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला की कमाई में इस साल बंपर इजाफा, जानिये कितनी है उनकी सैलरी

[ad_2]
एक ही झटके में 13 लाख करोड़ का नुकसान, इस व्यक्ति के ऐलान से आया गूगल को पसीना, वैल्यूएशन धड़ाम

Ambala News: भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर की औजारों की पूजा Latest Haryana News

Ambala News: भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर की औजारों की पूजा Latest Haryana News

अब YouTube शॉर्ट्स पर भी आ गया इंस्टाग्राम वाला फीचर, यूजर्स को होगा यह फायदा Today Tech News

अब YouTube शॉर्ट्स पर भी आ गया इंस्टाग्राम वाला फीचर, यूजर्स को होगा यह फायदा Today Tech News