in

एक हफ्ते में सोना ₹490 महंगा होकर ₹97,511 पर पहुंचा: चांदी का भाव ₹2,710 बढ़ा; इस साल अब तक सोना-चांदी की कीमत 28% बढ़ी Business News & Hub

एक हफ्ते में सोना ₹490 महंगा होकर ₹97,511 पर पहुंचा:  चांदी का भाव ₹2,710 बढ़ा; इस साल अब तक सोना-चांदी की कीमत 28% बढ़ी Business News & Hub

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी में तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 4 जुलाई को सोना 97,021 रुपए पर था, जो अब (11 जुलाई) को 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 490 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये 4 जुलाई को 1,07,580 रुपए पर थी, जो अब (11 जुलाई) 1,10,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 2,710 रुपए बढ़ी है। कल (11 जुलाई) चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, 18 जून को सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,150 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,900
  • मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750
  • कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750

इस साल अब तक ₹20,882 महंगा हुआ सोना

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,882 रुपए बढ़कर 97,046 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,917 रुपए बढ़कर 1,07,934 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

इस साल ₹1 लाख 3 हजार तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-became-costlier-by-490-in-a-week-and-reached-97511-135429038.html

करनाल: रोटरी क्लब में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, राज्य चुनाव आयुक्त ने की शिरकत Latest Haryana News

करनाल: रोटरी क्लब में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, राज्य चुनाव आयुक्त ने की शिरकत Latest Haryana News

गुरुग्राम में ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स के खरीदारों ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

गुरुग्राम में ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स के खरीदारों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News