in

एक साल का हुआ भैंसा तो पगलाया किसान, मनाया जन्मदिन, केक पर लगवाई ऐसी तस्वीर Latest Haryana News

[ad_1]

भारत में आज भी ज्यादातर ग्रामीणों की जीविका खेती-बाड़ी पर निर्भर करती है. किसान अपनी पूरी जिंदगी खेती में बिता देते हैं. कई किसान खेती के साथ ही पशुपालन में भी हाथ आजमाते हैं. दुग्ध उत्पादन से भी उनका काफी फायदा होता है. कुछ जहां अपने जानवरों को सिर्फ बिजनेस की तरह ट्रीट करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इन जानवरों से बच्चों की तरह प्यार करते हैं.

हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले एक किसान की चर्चा हो रही है. ये किसान अपने भैंसे को बच्चे की तरह प्यारा करता है. वो ना सिर्फ भैंसे को एपल साइडर विनेगर से नहलाता है बल्कि उसे पीने के लिए 6 लीटर दूध भी देता है. हाला ही में जब किसान का भैंसा एक साल का हुआ, तो उसने धूमधाम से उसका जन्मदिन मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें भैंसे की सुबह से लेकर शाम तक कैसी आवभगत की गई, ये दिखाया गया.

हाथों से नहलाता है किसान

पधुपालक अजीत ने अपने भैंसे का नाम सरपंच रखा है. वो सरपंच को अपने बच्चे की तरह प्यार करता है. अजीत की सुबह की शुरुआत सरपंच को नहलाने से होती है. भैंसे को एपल साइडर विनेगर से नहलाया जाता है. इसके बाद अजीत उसे दूध पिलाते हैं. अजीत की सेवा का ही नतीजा है कई मात्र एक साल का ये भैंसा पांच क्विंटल का है. सरपंच के जन्मदिन पर अजीत ने पूरे गांव को न्योता दिया था. इस दौरान उन्होंने केक भी काटा. केक पर सरपंच की तस्वीर के अलावा अजीत की दादी की तस्वीर नजर आई.



[ad_2]

Source link

डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के वकील साहिब का देहांत, गद्दी के लिए विवाद शुरू Latest Haryana News

PGI में इलाज के लिए आ रहे हैं…तो रुक जाइये! आज जांच की नहीं है कोई गारंटी Latest Haryana News