[ad_1]
Bonus Share: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो अपने शेयरहोल्डरों को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में गुरुवार, 21 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में रिकॉर्ड डेट को लेकर अहम जानकारी साझा की। विप्रो ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर के लिए मंगलवार, 3 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इसका मतलब, विप्रो के शेयर 3 दिसंबर को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। जो निवेशक 3 दिसंबर को कंपनी के शेयर खरीदेंगे, उन्हें बोनस शेयर का फायदा नहीं मिल पाएगा। बोनस शेयर का फायदा उठाने के लिए निवेशकों के पास 2 दिसंबर तक का मौका है। सोमवार, 2 दिसंबर तक खरीदे गए शेयरों पर कंपनी प्रत्येक शेयर पर बोनस शेयर जारी करेगी।
विप्रो ने 17 अक्टूबर को किया था बोनस शेयर का ऐलान
विप्रो ने 17 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही बोनस शेयर का ऐलान किया था। कंपनी ने 17 अक्टूबर की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा था कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा। जिसके बाद आज कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए आईटी कंपनी के शेयर
बताते चलें कि गुरुवार को विप्रो के शेयर 4.45 रुपये (0.79%) की गिरावट के साथ 557.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 560.05 रुपये के भाव पर खुले थे और कारोबार के दौरान ये 555.30 रुपये के इंट्राडे लो और 567.45 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच भी कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 583.00 रुपये और 52 वीक लो 393.20 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विप्रो का मौजूदा मार्केट कैप 2,91,513.36 करोड़ रुपये है।
[ad_2]
एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, यहां चेक करें रिकॉर्ड डेट – India TV Hindi