रविवार की रात गोहाना थाना क्षेत्र के खंदराई गांव में बरात पहुंची थी। शाम को नाश्ते के बाद दूल्हे और ने जैसे ही घुड़चढ़ी शुरू की अचानक मारपीट शुरू हो गई। अचानक करीब 20 से 25 युवक वहां आ धमके और दूल्हे व बरातियों की पिटाई शुरू कर दी।
अस्पताल में हुई शादी
– फोटो : अमर उजाला

एक विवाह ऐसा भी: डीजे, डांस और दूल्हा-बरातियों की पिटाई… अस्पताल में लिए सात फेरे, वहीं से विदा हुई दुल्हन