in

एक रील बनाकर कमा सकते हैं 15 हजार रुपये सरकार ने रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ Today Tech News

एक रील बनाकर कमा सकते हैं 15 हजार रुपये सरकार ने रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ Today Tech News

[ad_1]

यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए है, जिनकी ज़िंदगी में डिजिटल इंडिया की वजह से कोई बड़ा और पॉजिटिव बदलाव आया है. चाहे वो डिजिटल एजुकेशन हो, ऑनलाइन हेल्थ सर्विसेज़, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन या फिर किसी सरकारी योजना का डिजिटल लाभ अगर इन सेवाओं ने आपकी जिंदगी को बेहतर बनाया है तो आप इस अनुभव को एक क्रिएटिव रील के ज़रिए साझा कर सकते हैं.

सरकार इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वालों को नकद पुरस्कार भी दे रही है. टॉप 10 विजेताओं को 15,000 रुपये. अगले 25 प्रतिभागियों को 10,000 रुपये और 50 अन्य चयनित रील मेकर्स को 5,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा.

सरकार इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वालों को नकद पुरस्कार भी दे रही है. टॉप 10 विजेताओं को 15,000 रुपये. अगले 25 प्रतिभागियों को 10,000 रुपये और 50 अन्य चयनित रील मेकर्स को 5,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा.

रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए. वीडियो पूरी तरह मौलिक (original) होनी चाहिए और पहले कभी किसी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट न की गई हो. आप वीडियो हिंदी, अंग्रेज़ी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए, वीडियो का विषय होना चाहिए, डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी को कैसे बदला?

रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए. वीडियो पूरी तरह मौलिक (original) होनी चाहिए और पहले कभी किसी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट न की गई हो. आप वीडियो हिंदी, अंग्रेज़ी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए, वीडियो का विषय होना चाहिए, डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी को कैसे बदला?

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी रील सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest, यहां आपको रील सबमिट करने का विकल्प और सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. 2015 में शुरू हुए डिजिटल इंडिया मिशन ने गांव-गांव तक टेक्नोलॉजी पहुंचाकर लोगों की जिंदगी आसान बना दी है.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी रील सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest, यहां आपको रील सबमिट करने का विकल्प और सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. 2015 में शुरू हुए डिजिटल इंडिया मिशन ने गांव-गांव तक टेक्नोलॉजी पहुंचाकर लोगों की जिंदगी आसान बना दी है.

आज सरकारी योजनाएं, डिजिटल हेल्थ कार्ड, आधार लिंक सेवाएं, और UPI जैसे टूल्स ने देश में ट्रांसपेरेंसी और सुविधा दोनों बढ़ाई हैं. अब सरकार चाहती है कि आम लोग खुद अपनी कहानियों के ज़रिए इस बदलाव का जश्न मनाएं. अगर आपकी भी कोई इंस्पिरेशनल डिजिटल इंडिया स्टोरी है तो देर मत कीजिए एक बढ़िया सी रील बनाइए और इस मौके को अपने लिए इनाम जीतने में बदल दीजिए.

आज सरकारी योजनाएं, डिजिटल हेल्थ कार्ड, आधार लिंक सेवाएं, और UPI जैसे टूल्स ने देश में ट्रांसपेरेंसी और सुविधा दोनों बढ़ाई हैं. अब सरकार चाहती है कि आम लोग खुद अपनी कहानियों के ज़रिए इस बदलाव का जश्न मनाएं. अगर आपकी भी कोई इंस्पिरेशनल डिजिटल इंडिया स्टोरी है तो देर मत कीजिए एक बढ़िया सी रील बनाइए और इस मौके को अपने लिए इनाम जीतने में बदल दीजिए.

Published at : 19 Jul 2025 02:52 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
एक रील बनाकर कमा सकते हैं 15 हजार रुपये सरकार ने रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ

दिल की सेहत जांचने के लिए क्यों करवाया जाता है ट्रेडमिल वाला टेस्ट? जान लीजिए कारण Health Updates

दिल की सेहत जांचने के लिए क्यों करवाया जाता है ट्रेडमिल वाला टेस्ट? जान लीजिए कारण Health Updates

आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा:  2016 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को बताया सबसे गर्व का पल; वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले Today Sports News

आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा: 2016 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को बताया सबसे गर्व का पल; वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले Today Sports News