[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Success Story: अंबाला की छवि कौशिक ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ लॉ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता. उनके परिवार में खुशी की लहर है. कानूनी शिक्षा में रुचि रखने वाली छ…और पढ़ें
अंबाला के एंबुलेंस चालक दिनेश कौशिक की बेटी ने मास्टर ऑफ लोड डिग्री में प्रथम स्
हाइलाइट्स
- छवि ने मास्टर ऑफ लॉ में प्रथम स्थान हासिल किया.
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल जीता.
- छवि का परिवार और समाज गर्वित.
अंबाला. आज का दौर वह है जब लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं. देश ही नहीं, विदेशों में भी बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इसी कड़ी में अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के अस्पताल में कार्यरत दिनेश कुमार कौशिक की बेटी छवि ने अपने माता-पिता के साथ अंबाला के सभी लोगों का नाम रोशन किया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ लॉ (2022-2024 बैच) की छात्रा छवि ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता. साथ ही, उन्हें मेरिट सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
दादी का सपना हुआ साकार
छवि का जन्म 2 नवंबर 1999 को उनकी दादी राजदुलारी के हाथों हुआ था, जो कि सरकार आयुर्वेदिक औषधालय, राखी गढ़ी में ट्रेंड दाई के पद पर कार्यरत थीं. उनकी दादी ने जन्म के समय ही कहा था, “एक दिन मेरी पोती परिवार का नाम रोशन करेगी.” आज उनके शब्द साकार हो चुके हैं.
माता-पिता और परिवार का सहयोग
छवि की माता लोकनायक जयप्रकाश सिविल अस्पताल, कुरुक्षेत्र में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता दिनेश कुमार कौशिक नारायणगढ़ में एम्बुलेंस ड्राइवर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. पूरे कौशिक परिवार में छवि की इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है.
कानूनी शिक्षा की ओर झुकाव
छवि ने अपनी ग्यारहवीं और बारहवीं की शिक्षा मेडिकल फील्ड में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी, लेकिन उनकी रुचि कानूनी शिक्षा में अधिक थी. इसे उनके ताऊ रविंद्र कौशिक, सुमेश और ताई बीना शर्मा व राजरानी ने महसूस किया. इसके बाद उन्होंने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से बीए-एलएलबी में दाखिला लिया. यहां वह एक नंबर की कमी से सेकेंड टॉपर बनीं.
सम्मान और भविष्य की योजनाएं
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने छवि को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. साथ ही, राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ एस, कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल और कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने भी छवि को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
समाज सेवा में योगदान का संकल्प
छवि ने अपने भविष्य को लेकर संकेत दिया कि वह न्याय क्षेत्र में ही अपना करियर बनाएंगी. साथ ही, समाज सेवा में भी योगदान देने की उनकी प्रबल इच्छा है. उनके इस संकल्प ने परिवार और समाज को और अधिक गर्व करने का अवसर दिया है.
February 22, 2025, 14:14 IST
[ad_2]