[ad_1]
Last Updated:

2017 में ये एक्टर शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर खड़े होकर सिर्फ एक झलक पाने की ख्वाहिश रखते थे… लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि कुछ सालों बाद वो उसी मन्नत के अंदर शाहरुख के मेहमान बनकर लंच कर रहे थे.
मिहिर आहूजा की कहानी…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- मिहिर आहूजा ने शाहरुख के घर मन्नत में लंच किया.
- 2017 में मिहिर मन्नत के बाहर खड़े होकर शाहरुख की झलक पाने की कोशिश कर रहे थे.
- मिहिर आहूजा अमेजन प्राइम की सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में नजर आए.
मुंबई : जिसे कभी बाहर से देखने की हसरत थी, वहां अब मेहमान बनकर खाना खा रहा था…”- मिहिर आहूजा ने शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ से जुड़ी अपनी यादें कुछ इसी अंदाज में बयां कीं. कभी स्टार्स के घर के बाहर खड़े होकर उनकी एक झलक पाने की उम्मीद करने वाला लड़का आज उन्हीं घरों में मेहमान बनकर जा रहा है.
जब गेट के बाहर खड़े थे मिहिर और उनकी मां
मिहिर ने याद करते हुए कहा कि 2017 में वो अपनी मां के साथ कॉलेज में एडमिशन के सिलसिले में मुंबई आए थे. उस वक्त उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घर के बाहर खड़े होकर बस एक झलक पाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “कभी सोचा नहीं था कि जिनके गेट के बाहर खड़े थे, एक दिन उन्हीं के साथ टेबल शेयर करूंगा. ये मेरे जीवन का ‘फुल-सर्कल मोमेंट’ था.”
[ad_2]
एक फैन से SRK के डाइनिंग टेबल तक, सड़क से उठकर ये एक्टर बना सुरस्टार