in

एक नहीं दो नहीं घर में पूरे पांच सांप: टोहाना में दहशत में परिवार, तीन इंडियन रेड स्नेक और सैंड बोआ, जानिए कितने खतरनाक Haryana Circle News

एक नहीं दो नहीं घर में पूरे पांच सांप: टोहाना में दहशत में परिवार, तीन इंडियन रेड स्नेक और सैंड बोआ, जानिए कितने खतरनाक  Haryana Circle News

[ad_1]

हरियाणा के फतेहाबाद के उपमंडल टोहाना के गांव धोलू की एक ढाणी में एक घर से रेस्क्यू टीम ने 5 सांपों को काबू किया है। सांपों को पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सहारा रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। 

Trending Videos

जानकारी अनुसार गांव के उक्त घर में बीते कई दिनों से सांपों की गतिविधियां देखी जा रही थीं। ग्रामीणों के अनुसार सांप अक्सर घर के आसपास दिखाई देते थे लेकिन तुरंत ही गायब हो जाते थे, जिससे लोगों को यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि सांप कहां छिप रहे हैं। परिवार लंबे समय से दहशत में था। उन्होंने सहारा स्नेक रेस्क्यू टीम के नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। जैसे ही सूचना मिली तो ‘स्नेक मैन’ नवजोत सिंह ढिल्लों तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की तलाशी शुरू की। घर के भीतर और आसपास में जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पुराने गोबर के उपलों के ढेर को जांचना शुरू किया।

नवजीत ने टीम के साथ जब एक-एक करके उपले उठाना शुरू किया, तो कई घंटे की मशक्कत के बाद वहां से सभी सांप दिखने शुरू हुए। ढिल्लों ने सावधानीपूर्वक तीन इंडियन रेड स्नेक (स्थानीय नाम: ‘घोड़ा पछाड़’ या ‘दमन’) और दो इंडियन सैंड बोआ को रेस्क्यू किया।

#

नवजोत ढिल्लों ने बताया कि ये सभी सांप बिना विषैले होते हैं। हालांकि इनके काटने से हल्का संक्रमण हो सकता है, लेकिन जान का खतरा नहीं होता। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप बेहद फुर्तीले और तेज होते हैं, जिनकी गति लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। अगर ये एक बार हाथ से छूट जाएं, तो इन्हें दोबारा पकड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है।

नवजोत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह केस इसलिए भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि सांप कई दिनों से दिख रहे थे लेकिन उनका ठिकाना पकड़ में नहीं आ रहा था। ऐसे तेज-तर्रार सांपों को काबू में करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में सांप दिखाई दें, तो खुद प्रयास न करें स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाएं। 

रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को सुरक्षित थैले में डालकर जंगल में छोड़ा गया है।

[ad_2]

इन तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं दुनिया की ये 7 जेलें! कैदियों को मिलती हैं लग्ज़री होटल जैसी सर्व Today Tech News

इन तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं दुनिया की ये 7 जेलें! कैदियों को मिलती हैं लग्ज़री होटल जैसी सर्व Today Tech News

U.S. President Donald Trump to host Pakistan Army chief Asim Munir for lunch Today World News

U.S. President Donald Trump to host Pakistan Army chief Asim Munir for lunch Today World News