in

एक दिन में 3 भूकंप के झटकों से हिली भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें तीव्रता Today World News

एक दिन में 3 भूकंप के झटकों से हिली भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें तीव्रता Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सांकेतिक फोटो।

दुनियाभर के विभिन्न देशों में लगातार हो रही भूकंप की घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया है। बीते कुछ समय से भूकंपीय घटनाओं में लगातार तेजी भी देखी गई है। हाल ही में भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आए भूकंप के में हजारों लोगों की जान चली गई थी। अब भारत के एक और पड़ोसी देश नेपाल में भी एक बार फिर से तेज भूकंप आया है। हैरानी की बात ये भी है कि नेपाल में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके लगे हैं। आइए जानते हैं कि कितनी रही है इस भूकंप की तीव्रता।

कहां-कहां आया भूकंप?

दरअसल, ये भूकंप बुधवार को नेपाल के पश्चिमी हिस्से में तीन अलग-अलग जगहों पर आए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में बुधवार की सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर कास्की जिले के फुलीबांग क्षेत्र में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मारी गई। इसके बाद बझांग जिले के मशदेव के आसपास शाम 6 बजकर 27 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता 4.2 की रही। वहीं, इससे पहले कास्की जिले के अन्नपूर्णा क्षेत्र में देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई थी। इस भूकंप के भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों में भी महसूस किये गये थे।

नेपाल के पश्चिमी हिस्से में बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर आए भूकंप के कारण लोगों के अंदर डर भरा हुआ है। हालांकि, इस भूकंप के कारण अब तक से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है।

क्यों आते हैं भूकंप?

दुनियाभर में वर्तमान समय में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- नेपाल में भारतीय पत्रकारों से डरी ‘ओली सरकार’, बिना अनुमति रिपोर्टिंग करने पर दी कार्रवाई की धमकी

भूकंप के झटकों से हिली भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान की धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता?

Latest World News



[ad_2]
एक दिन में 3 भूकंप के झटकों से हिली भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें तीव्रता

Hisar News: बेची गई जमीन का सौदा कर जिंदल कंपनी से हड़पे 10 लाख रुपये  Latest Haryana News

Hisar News: बेची गई जमीन का सौदा कर जिंदल कंपनी से हड़पे 10 लाख रुपये Latest Haryana News

मुल्लांपुर स्टेडियम में विराट कोहली ने मैच से पहले किया अभ्यास, दर्शकों का जोश हाई Chandigarh News Updates

मुल्लांपुर स्टेडियम में विराट कोहली ने मैच से पहले किया अभ्यास, दर्शकों का जोश हाई Chandigarh News Updates