एक दिन बरस कर शांत हुआ मानसून


ख़बर सुनें

इस बार मानसून मौसम विभाग की संभावना पर खरा नहीं उतर रहा है। मानसून एक दिन बरस कर दो दिन से शांत है, लेकिन बादल रोज छा रहे हैं। इस बार मानसून के शुरुआती दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन मात्र वीरवार को बदरा बरस कर शांत हैं। दो दिन से हवा चल रही है, जिससे राहत बनी हुई है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सूर्य देव ने भी दर्शन दिए, जिस कारण थोड़ी देर तक गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद आसमान में फिर से बाल छा गए। शाम को बारिश का मौसम भी बना, लेकिन हवा चलने के अलावा कुछ नहीं हुआ। ब्रह्मसरोवर पर जरूर लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए। उधर मौसम विभाग ने आज भी बारिश की 40 प्रतिशत संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आगामी नौ दिन बारिश के 40 से 70 प्रतिशत चांस हैं।
दिनांक—–तापमान——बारिश की संभावना
03 जुलाई—-34/27———–40 %
04 जुलाई—35/27————60 %
05 जुलाई—35/28————60 %
06 जुलाई—31/28————70 %
07 जुलाई—33/27————50 %
08 जुलाई—34/27————40 %
09 जुलाई—-33/28————60 %
10 जुलाई—-33/27————50 %
11 जुलाई—-33/27————30 %

इस बार मानसून मौसम विभाग की संभावना पर खरा नहीं उतर रहा है। मानसून एक दिन बरस कर दो दिन से शांत है, लेकिन बादल रोज छा रहे हैं। इस बार मानसून के शुरुआती दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन मात्र वीरवार को बदरा बरस कर शांत हैं। दो दिन से हवा चल रही है, जिससे राहत बनी हुई है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सूर्य देव ने भी दर्शन दिए, जिस कारण थोड़ी देर तक गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद आसमान में फिर से बाल छा गए। शाम को बारिश का मौसम भी बना, लेकिन हवा चलने के अलावा कुछ नहीं हुआ। ब्रह्मसरोवर पर जरूर लोग मौसम का आनंद लेते नजर आए। उधर मौसम विभाग ने आज भी बारिश की 40 प्रतिशत संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आगामी नौ दिन बारिश के 40 से 70 प्रतिशत चांस हैं।

दिनांक—–तापमान——बारिश की संभावना

03 जुलाई—-34/27———–40 %

04 जुलाई—35/27————60 %

05 जुलाई—35/28————60 %

06 जुलाई—31/28————70 %

07 जुलाई—33/27————50 %

08 जुलाई—34/27————40 %

09 जुलाई—-33/28————60 %

10 जुलाई—-33/27————50 %

11 जुलाई—-33/27————30 %

.


What do you think?

मकानों के आगे बने रैपों से संकरी हुई सड़कें

Haryana Weather: दो दिन हल्की बूंदाबांदी व बादलवाई रहेगी, 6 व 7 को पूरे प्रदेश में होगी बारिश