in

एक टीम में खेलेंगे भारत-पकिस्तान के क्रिकेटर, गायकवाड़ के बाद यॉर्कशायर ने इस पाक प्लेयर को किया Today Sports News

एक टीम में खेलेंगे भारत-पकिस्तान के क्रिकेटर, गायकवाड़ के बाद यॉर्कशायर ने इस पाक प्लेयर को किया Today Sports News

[ad_1]

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही, दोनों देशों के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ंत होती है. पाकिस्तान के प्लेयर्स दुनिया की कई लीग क्रिकेट में खेलते हैं जबकि भारतीय एक्टिव प्लेयर्स आईपीएल के आलावा किसी अन्य लीग में नहीं खेलते. लेकिन यॉर्कशायर (Yorkshire county cricket club) ने ऋतुराज गायकवाड़ के बाद एक पाकिस्तानी प्लेयर को अपने क्लब में शामिल किया है.

यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने 10 जून 2025 को ऋतुराज गायकवाड़ को क्लब में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की थी. 28 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने भी टीम के साथ जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, “मैं यॉर्कशायर क्लब के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. यहां अनुभव हासिल करना मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा. इंग्लैंड में इस क्लब से बड़ा कोई नहीं है. मैं जानता हूं कि यहां मेरा प्रदर्शन कितना महत्वपूर्ण होगा.”

पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक भी यॉर्कशायर क्लब में शामिल

ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किए जाने के एक हफ्ते बाद यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है. 25 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज अगले हफ्ते इंग्लैंड पहुंचेगा और रॉथ्से काउंटी चैंपियनशिप में 2 महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके बाद वह टी20 ब्लास्ट के ग्रुप स्टेज के अंतिम 4 मैचों में भी खेलेंगे. तो क्या भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक एक साथ खेलेंगे?

एक साथ खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़ और अब्दुल्ला शफीक?

#

ऋतुराज गायकवाड़ काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 1 में खेलेंगे, वह काउंटी चैंपियनशिप के 5 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह वनडे कप में भी खेलेंगे, जो 5 अगस्त से 20 सितम्बर तक खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के ये दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, दोनों को अलग अलग मैचों के लिए क्लब में शामिल किया गया है.

अब्दुल्ला ने यॉर्कशायर क्लब के साथ जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं.”

ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश 115 और 633 रन बनाए हैं. इसके आलावा उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2632 रन और 86 लिस्ट ए मैचों में 4324 रन बनाए हैं. 150 टी20 में उनके नाम 4996 रन हैं.

[ad_2]
एक टीम में खेलेंगे भारत-पकिस्तान के क्रिकेटर, गायकवाड़ के बाद यॉर्कशायर ने इस पाक प्लेयर को किया

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 50 अंक लुढ़का; NSE के फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक लुढ़का; NSE के फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

आंखों में दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं खराब हो रही किडनी, डॉक्टर को तुरंत करें कॉल Health Updates

आंखों में दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं खराब हो रही किडनी, डॉक्टर को तुरंत करें कॉल Health Updates