in

एक झटके में 1400 रुपये कम हो गई सोने की कीमत, आखिर ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया? Business News & Hub

एक झटके में 1400 रुपये कम हो गई सोने की कीमत, आखिर ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया? Business News & Hub

Gold Price Today: सोने की कीमतों में बीते लगातार एक हफ्ते से ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही थी. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक ऐलान मात्र से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत अचानक से 1400 रुपये से ज्यादा कम हो गई. दरअसल, ट्रंप ने सोने को टैरिफ से दूर रखने का ऐलान किया है.  

ट्रंप ने क्या कहा? 

ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल पर कहा कि वह गोल्ड बार को टैरिफ से छूट दे रहे हैं. सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के उस फैसले के कुछ ही दिन बाद ट्रंप ने इसकी घोषणा की, जिसमें कहा गया था कि गोल्ड बुलियन रेसिप्रोकल टैरिफ के अधीन है. ट्रंप ने जैसे ही सोमवार को कहा कि सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा, सोने के वायदा भावों में भारी गिरावट देखी गई.

इससे पहले स्विट्जरलैंड और दूसरे ट्रेडिंग व रिफाइनिंग हब से भेजे गए सोने के वायदा भाव में तेजी आई थी क्योंकि इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग की तरफ से 1 किलो और 100 औंस सोने की छड़ों को कस्टम कोड के तहत लाया जाएगा. यानी कि इन पर टैरिफ लगेगा.

वहीं, जैसे ही सोमवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, “सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा!” न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 2 परसेंट से अधिक की गिरावट आई. 

अमेरिका ने हाल ही में स्विट्जरलैंड से आयात होने वाले सामानों पर 39 परसेंट टैरिफ लगाया है. अब स्विट्जरलैंड के पास सोने का बड़ा भंडार है. यहां से तमाम देशों में सोने का निर्यात किया जाता है. भारत भी बड़े पैमाने पर यहीं से गोल्ड लेता है. ऐसे में अगर सोने पर से टैरिफ हटाया जाएगा, तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में गिरावट आएगी. इससे भारत में भी कीमतों में कमी आएगी. 

ट्रंप के फैसले से कीमतें हुईं कम  

बता दें कि अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने स्विट्जरलैंड से आयात होने वाले सोने को एक विशेष कस्टम कोड (HS कोड) के तहत वर्गीकृत किया था. इसके तहत, 1 किलो और 100 औंस की सोने की छड़ों पर 39 परसेंट टैरिफ लगाया जाना था. इधर, अमेरिकी वायदा बाजारों में डिलीवरी के लिए सोने की इन्हीं छड़ों का इस्तेमाल आमतौर पर होता है. इसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को सोने के वायदा भाव में तेजी आई थी, लेकिन अब ट्रंप के नए फैसले से कीमतें कम हो गई हैं.  

MCX पर क्या है सोने का भाव? 

ट्रंप की नई घोषणा के साथ सोमवार को MCX Gold Price में 1409 रुपये या 1.38 परसेंट की गिरावट आई. जहां पहले  999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,01,199 रुपये तक उछाल आया था. वहीं, सोमवार को कीमत कम होने के साथ यह प्रति 10 ग्राम 1,00,389 रुपये रह गया. मंगलवार को भी वायदा कारोबार के दौरान सोना गिरावट के साथ खुला. अब तक MCX पर सोने का ऑल टाइम हाई लेवल 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यानी कि इसके मुकाबले सोना 1861 रुपये सस्ता हुआ है. 


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-suddenly-dropped-by-1400-rupees-in-one-go-what-did-trump-say-2994239

फुटबॉलर रोनाल्डो ने इंगेजमेंट की:  गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने रिंग की फोटो शेयर की; 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे Today Sports News

फुटबॉलर रोनाल्डो ने इंगेजमेंट की: गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने रिंग की फोटो शेयर की; 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे Today Sports News

Chandigarh News: पार्टी के नाम और चिह्न के लड़ेगी शिअद, कोर वोट बैंक संभालने की चुनौती Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पार्टी के नाम और चिह्न के लड़ेगी शिअद, कोर वोट बैंक संभालने की चुनौती Chandigarh News Updates