[ad_1]
Jasmine Bhasin : टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हाल ही में एक बड़ी परेशानी से गुज़रीं, जिसकी वजह उनकी आंखें बनी. जुलाई 2024 में जैस्मिन ने बताया कि उन्हें कॉर्निया डैमेज (Corneal Damage) हो गया था, जो छोटी सी गलती की वजह से हुआ. जैस्मिन ने बताया, ‘मैं दिल्ली एक इवेंट के लिए गई थी.
मेकअप से पहले हमेशा की तरह लेंस लगाए, लेकिन तभी आंखों में हल्की जलन होने लगी. लगा कि शायद नॉर्मल है, लेकिन 2-3 मिनट बाद आंखें लाल होने लगीं और बहुत जलन हुई. इसके बाद ये समस्या हुई. ऐसे में आइए जानते हैं अभी उनकी हालत कैसी है, कॉर्निया डैमेड होता क्या है और यह कितना खतरनाक…
गलती कहां हुई
जैस्मिन भसीन ने बताया कि उन्होंने जो लेंस लगाए वे या तो लेंस एक्सपायर हो गए थे या फिर उनके नए हेल्पर ने लेंस सॉल्यूशन की जगह गलती से टोनर रख दिया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं था लेकिन जैसे ही लेंस लगाए, आंखें खराब हो गईं.’ हालांकि दर्द के बावजूद जैस्मिन ने इवेंट अटेंड किया. उन्होंने चश्मा पहना और जैसे-तैसे रैंप पर चलीं, लेकिन कुछ दिख ही नहीं रहा था.
इवेंट के बाद जैस्मिन और उनकी टीम तुरंत अस्पताल की ओर भागे. पहले एक ऑप्टिकल शॉप पहुंचे, जहां एक अच्छे ऑप्टिशियन ने उन्हें समझाया कि ये कॉर्निया से जुड़ी गंभीर बात हो सकती है. फिर वो अस्पताल गए और वहां इलाज शुरू हुआ. इसके बाद जैस्मिन अपने घर लौटीं और सही तरह इलाज करवाया. अब एक्ट्रेस पूरी तरह ठीक हैं.
कॉर्निया क्या होता है, खराब हो जाए तो क्या होगा
लेंस से कॉर्निया को कैसे होता है नुकसान
1. गंदा या एक्सपायर सॉल्यूशन
अगर लेंस सॉल्यूशन (Lens Solution) एक्सपायर हो चुका हो, तो उसमें बैक्टीरिया, फंगस या कीड़े पनप सकते हैं. ऐसे लेंस पहनने से आंखों में सीधा इंफेक्शन हो सकता है.
2. केमिकल रिएक्शन
पुराना सॉल्यूशन या लेंस सही pH नहीं बनाए रखता. इससे आंखों में जलन या एलर्जी हो सकती है. कई बार इससे आंख की सतह कमजोर हो जाती है.

3. लेंस खराब होना
एक्सपायर लेंस टूटे-फूटे या मुड़े हुए हो सकते हैं. इससे कॉर्निया में स्क्रैच या घाव हो सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
लेंस और सॉल्यूशन की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.
हमेशा सही ढंग से स्टोर करें, धूप या गर्मी में न रखें.
खुद से कोई देसी उपाय या टॉप अप सॉल्यूशन न बनाएं.
पुराना या खराब पैकिंग वाला लेंस सीधा डस्टबिन में डालें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

[ad_2]
एक छोटी सी गलती से जा सकती थी आंखों की रोशनी, जैस्मिन भसीन ने बताया किस्सा