in

एक घुटना ट्रांसप्लांट कराने में कितना आता है खर्चा, जानिए कब पड़ती है इसकी जरूरत Health Updates

एक घुटना ट्रांसप्लांट कराने में कितना आता है खर्चा, जानिए कब पड़ती है इसकी जरूरत Health Updates
#

[ad_1]

Knee Replacement Cost in India: कभी आपने अपनी दादी या माता-पिता को यह कहते सुना होगा कि “अब तो चलना भी मुश्किल हो गया है, ये घुटने जवाब दे रहे हैं.” उम्र के साथ या किसी गंभीर चोट के बाद जब घुटनों में दर्द इतना बढ़ जाता है कि चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है, तो डॉक्टर कई बार घुटना ट्रांसप्लांट यानी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह देते हैं. यह निर्णय आसान नहीं होता, न मानसिक रूप से और न ही आर्थिक रूप से. लोग सबसे पहले यही सोचते हैं कि “क्या ये सर्जरी जरूरी है या फिर नहीं? 

#

ये भी पढ़े- क्रोमोसोम में बदलाव की वजह से कैसे होता है डाउन सिंड्रोम, हजार में से एक बच्चे को है ये बीमारी

घुटना ट्रांसप्लांट कब करना पड़ता है 

घुटनों में तेज और लगातार दर्द हो

चलने-फिरने में परेशानी हो रही हो

दवाएं और फिजियोथेरेपी काम न कर रही हों

घुटने में सूजन, अकड़न या जकड़न बनी रहती हो

एक घुटना ट्रांसप्लांट में कितना खर्च आता है?

एक घुटना ट्रांसप्लांट करने के लिए 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक का खर्च आता है

डॉक्टर की विशेषज्ञता पर निर्भर करता है 

घुटने के इम्प्लांट की क्वालिटी पर निर्भर करता है 

#

मरीज की उम्र और मेडिकल स्थिति देखी जाती है 

क्या यह खर्च इंश्योरेंस कवर करता है?

आजकल लगभग सभी प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी को कवर करती हैं. लेकिन इसके लिए पहले से पॉलिसी होनी चाहिए और कुछ मामलों में आपको इंतजार करना पड़ता है.

क्या यह सर्जरी सुरक्षित है?

आज के समय में घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी एक सुरक्षित और सफल प्रक्रिया मानी जाती है. सर्जरी के बाद व्यक्ति फिर से सामान्य जीवन जी सकता है. चलना, सीढ़ियां चढ़ना और यहां तक कि हल्का व्यायाम भी कर सकता है.

घुटना ट्रांसप्लांट कोई छोटी प्रक्रिया नहीं है, लेकिन जब जीवन की क्वालिटी गिरने लगे और दर्द रोजमर्रा का हिस्सा बन जाए, तब यह एक सार्थक विकल्प बन सकता है. ज्यादा खर्च जरूर होता है, लेकिन अगर समय पर निर्णय लिया जाए तो यह खर्च जीवन को बेहतर बनाने में निवेश साबित हो सकता है. इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह लें, विकल्प समझें और निर्णय सूझबूझ से लें,  क्योंकि चलना फिरना, बिना दर्द के जीना भी एक बड़ी आजादी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: फैटी लिवर… एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
एक घुटना ट्रांसप्लांट कराने में कितना आता है खर्चा, जानिए कब पड़ती है इसकी जरूरत

जवान दिखने के लिए कौन सी दवाईयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला? मौत के बाद डॉक्टर ने किया खुलासा Latest Entertainment News

जवान दिखने के लिए कौन सी दवाईयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला? मौत के बाद डॉक्टर ने किया खुलासा Latest Entertainment News

पंजाब कैबिनेट विस्तार टला:  राज्यपाल कटारिया पहुंचे उदयपुर; नए चुने गए विधायक अरोड़ा को भी दिलानी है मंत्रीपद की शपथ – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब कैबिनेट विस्तार टला: राज्यपाल कटारिया पहुंचे उदयपुर; नए चुने गए विधायक अरोड़ा को भी दिलानी है मंत्रीपद की शपथ – Punjab News Chandigarh News Updates