in

एक कॉल और पलक झपकते ही गायब 9 लाख, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का यह नया तरीका है बेहद खतरनाक Business News & Hub

एक कॉल और पलक झपकते ही गायब 9 लाख, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का यह नया तरीका है बेहद खतरनाक Business News & Hub

[ad_1]

Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड घोटाले का एक और नया मामला सामने आया है, जो साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है. यूटी पुलिस की साइबर यूनिट ने सेक्टर 31 के रहने वाले राजेश कुमार से 8.69 लाख रुपये ठगने एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनके साथ यह धोखाधड़ी 23 दिसंबर, 2024 को हुई थी. 

आईडी वेरिफिकेशन के नाम पर धोखा

राजेश कुमार को एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कर्मचारी बताया. इस दौरान आईडी वेरिफिकेशन के लिए उसने राजेश को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को दिखाने के लिए कहा.

धड़ाधड़ होने लगा ट्रांजैक्शन

क्रेडिट कार्ड को दिखाने के कुछ ही देर बाद राजेश के फोन पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आया. इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से धड़ाधड़ पैसे कटने लगे. अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से छह बार में कुल 8,69,400 रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ, जबकि एक्सिस बैंक कार्ड से 60,000 रुपये निकाले गए. राजेश के तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कार्ड फटाफट से डिएक्टीवेट कर दिए गए. 

इस तरह से करें बचाव

  • आपके कार्ड की सिक्योरिटी आपके हाथों में हैं इसलिए अपना कार्ड नंबर, IFSC कोड या OTP किसी को भी न दें. बैंक कभी भी आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है. 
  • व्हाट्सएप, एसएमएस या ईमेल पर आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें. बैंक से जुड़े किसी भी कामकाज के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 
  • ट्रांजैक्शन अलर्ट के साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी एक्टिव करें. 
  • वीडियो कॉल के दौरान QR कोड या क्रेडिट कार्ड डिटेल देने से बचें. 
  • ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित बनाने के लिए वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें.  

 

ये भी पढ़ें:

फटाफट निपटा लें काम! चार दिन बैंक रहेंगे बंद, देशव्यापी हड़ताल का हुआ ऐलान

[ad_2]
एक कॉल और पलक झपकते ही गायब 9 लाख, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का यह नया तरीका है बेहद खतरनाक

क्या चैटबॉट को भी हो सकती है टेंशन? रिसर्च में हुआ ऐसा खुलासा कि सवाल पूछने से पहले 100 बार सोचेंगे Health Updates

क्या चैटबॉट को भी हो सकती है टेंशन? रिसर्च में हुआ ऐसा खुलासा कि सवाल पूछने से पहले 100 बार सोचेंगे Health Updates

नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख:  5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत की पहली सेडान, CNG में 33.73km/kg का माइलेज Today Tech News

नई मारुति सुजुकी डिजायर टूर-एस लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत की पहली सेडान, CNG में 33.73km/kg का माइलेज Today Tech News