in

एक और IPO मार्केट में देगा दस्तक, सेबी के पास जमा कराए पेपर, जानें डिटेल Business News & Hub

एक और IPO मार्केट में देगा दस्तक, सेबी के पास जमा कराए पेपर, जानें डिटेल Business News & Hub

Photo:INDIA TV कंपनी ने सोमवार को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है।

आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी एंट्री लेने की तैयारी में जुट गई है। कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस प्रदाता ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम और 400 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जैसा कि सोमवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) से पता चलता है।

#

खबर के मुताबिक, ओएफएस में प्रमोटर पीएनएस बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड और रशीश कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है। साथ ही, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड में 120 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसी पहल पूरी हो जाती है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

जुटाई राशि का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी

फ्यूजन सीएक्स ने नए निर्गम से हासिल 292 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए, 75 करोड़ रुपये स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों – ओमिंद टेक्नोलॉजीज इंक और ओमिंद टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड – में आईटी उपकरणों के उन्नयन के लिए निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल कुछ अधिग्रहणों और दूसरे रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से अकार्बनिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

फ्यूजन सीएक्स को जान लीजिए

फ्यूजन सीएक्स वॉयस, ईमेल, चैट, सोशल मीडिया और संदेश सहित कई चैनलों पर उच्च-स्तरीय, जटिल और इंटीग्रेटेड सीएक्स सेवाएं प्रदान करता है, और दूरसंचार, उच्च-तकनीकी विकास और यात्रा, बीएफएसआई, खुदरा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। 2004 में निगमित, फ्यूजन सीएक्स गहन डोमेन विशेषज्ञता को मालिकाना एआई उपकरणों के पोर्टफोलियो के साथ जोड़ता है ताकि ग्राहक जुड़ाव, परिचालन दक्षता और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ाने वाली जनरेटिव एआई-संचालित टेक्नोलॉजी के व्यापक स्पेक्ट्रम के माध्यम से बड़े पैमाने पर बुद्धिमान, बहुभाषी और सर्वव्यापी जुड़ाव को सक्षम किया जा सके।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/ipo/fusion-cx-files-papers-with-sebi-for-ipo-company-will-raise-rs-1000-crore-2025-05-27-1138399

Instamart drops parent ‘Swiggy’ in rebranding move for quick commerce platform Business News & Hub

Instamart drops parent ‘Swiggy’ in rebranding move for quick commerce platform Business News & Hub

ईरान में बेरहमी से किया गया जज का कत्ल, चाकू से वार कर फरार हुए अज्ञात हमलावर Today World News

ईरान में बेरहमी से किया गया जज का कत्ल, चाकू से वार कर फरार हुए अज्ञात हमलावर Today World News