{“_id”:”67fdc33ce133fc043b093d94″,”slug”:”haryana-murder-case-youtuber-suresh-and-raveena-together-strangled-praveen-2025-04-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक और ‘सौरभ’ की हत्या: पत्नी संग रंगरलियां मना रहा था यूट्यूबर प्रेमी… मार डाला पति, शव के साथ किया ये सलूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 15 Apr 2025 07:54 AM IST
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया।
पत्नी रवीना – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी आए दिन वारदात सामने आ रही हैं। नया मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है। यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सबके सो जाने का इंतजार किया। पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Trending Videos
[ad_2]
एक और ‘सौरभ’ की हत्या: पत्नी संग रंगरलियां मना रहा था यूट्यूबर प्रेमी… मार डाला पति, शव के साथ किया ये सलूक